Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather strong icy winds mercury surge fog and melting in up yellow alert of cold wave imd

UP Weather: यूपी में तेज बर्फीली हवाएं, पारा धड़ाम, कोहरा और गलन; शीतलहर का यलो अलर्ट

  • मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिमी 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने दिन को बेहद सर्द कर दिया। ज्यादातर जिलों में सूरज नहीं निकला। कानपुर में दिन में सड़क पर भी चलने के लिए लाइटें जलानी पड़ीं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, कानपुरWed, 1 Jan 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on

UP Weather: साल-2024 के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश भर में दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। तेज बर्फीली हवाएं चलीं। बदली, कोहरे और गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया। अलीगढ़ में दिन का पारा सबसे कम 13 और कानपुर में 14 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिमी 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने दिन को बेहद सर्द कर दिया। दिन भर ज्यादातर जिलों में सूरज नहीं निकला। कानपुर में सुबह से ही घनी बदली, कोहरा और धुंध रहा, जिससे रोशनी भी नाममात्र रही। दिन में सड़क पर भी चलने के लिए लाइटें जलानी पड़ीं। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को भी शीतलहर रहेगी। कोहरा व धुंध के आसार हैं। गुरुवार से आसमान साफ होगा लेकिन सर्द हवाएं चलेंगी। सर्दी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। सर्दी से बचाव कर ही घरों से निकलें।

सामान्य से नौ डिग्री तक गिरा पारा

दिन के तापमान सामान्य से बेहद कम रहे। अलीगढ़ का पारा (13) सामान्य से 07 डिग्री कम रहा। फतेहपुर 13.5, मेरठ 13.5, मैनपुरी 13.7, बुलंदशहर 13.9, कानपुर 14 (सामान्य से 09 डिग्री कम), हरदोई 14, लखनऊ 14.1, आगरा 14.2 (सामान्य से 09 डिग्री अधिक), इटावा 14.2, हमीरपुर 14.2, कन्नौज 14.2, मुजफ्फरनगर 14.2, बिजनौर 14.8, शाहजहांपुर 14.8, अयोध्या 15 डिग्री रहा। ज्यादातर तापमान 05 से 06 डिग्री कम रहे। कुछ जनपदों में तापमान अधिक रहा जैसे बलिया 22, गोरखपुर 18.4, चंदौली 18, गाजीपुर 17 डिग्री।

रातें सर्द लेकिन पारा अधिक

बदली के कारण रात के तापमान अपेक्षाकृत अधिक बने हुए हैं। बुलंदशहर में न्यूनतम पारा 08.0, मेरठ 09, गौतमबुद्ध नगर 09.4, मुरादाबाद 09.5, बहराइच व मुजफ्फरनगर 09.8, बिजनौर 10, इटावा 10, अलीगढ़ 10.2 आगरा, झांसी 10.8, अयोध्या 11, कानपुर 11.2 (एयरफोर्स 10.2), मथुरा 11.2, हरदोई व बरेली 11.5, गोरखपुर 11.6, कन्नौज 12.1, वाराणसी 13.5, प्रयागराज 13.1, बलिया 15 और गाजीपर 14.7 डिग्री रहा।

कोहरा और तेज हवाएं

पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा और आगे भी छाए रहने की संभावना है। 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। यह हवाएं पहाड़ों से होकर आ रही थीं, जिसने गलन पैदा कर दी।

अलाव का लिया सहारा

रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजारों और अन्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अलाव जलाए गए। यहां राहगीर भी दिनभर हाथ तापकर राहत लेते रहे। सिर्फ इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जहां अलाव जल रहे थे वे भी इर्द गिर्द सर्दी से बचाव के लिए बैठे रहे।

सर्दी में मरीजों के ठिठुरे कदम, ओपीडी में सन्नाटा

कानपुर। सर्दी के प्रकोप से अस्पतालों में सन्नाटा पसर गया। मंगलवार को हैलट, उर्सला, केपीएम, चेस्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बेहद कम रही। आमतौर पर मेडिसिन, ईएनटी, आर्थो, नेत्र विभाग में मरीजों की आपधापी रहती है लेकिन, यहां भी गिनती के ही मरीज पहुंचे। दोपहर दो बजे तक चलने वाली ओपीडी में साढ़े 12 बजे तक मरीज आए। हैलट के मेडिसिन विभाग की सीनियर प्रोफेसर व उपप्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि सर्दी व शीत लहर से मंगलवार को मरीजों की संख्या बेहद कम रही। सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल के अधिकांश मरीज रहे। बुजुर्गों से ज्यादा युवाओं को मौसम जनित बीमारियों ने अधिक चपेट में लिया है। उर्सला ओपीडी में दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद सन्नाटा पसर गया। केपीएम, चेस्ट हॉस्पिटल की ओपीडी का भी यही हाल रहा। डॉक्टरों ने सर्दी में बीपी, शुगर की दवा नियमित रूप से खाने के अलावा बचाव करने की सलाह दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें