MP Weather: अभी और सताएगी सर्दी या राहत, कोहरे पर मौसम विभाग का अपडेट
- मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो भोपाल, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन,जबलपुर आदि कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
MP Weather News: मध्य प्रदेश में नए साल 2025 पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेशवासियों को कोल्ड वेव से जनवरी के महीने में भी कुछ ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है।
इसी के साथ दो दर्जन से अधिक जिलों में कोहरे से लोगों को परेशानी उठानी हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो भोपाल, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन,जबलपुर आदि कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर पर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल, जबलपुर, दमोह, नीमच, राजगढ़, मुरैना, ग्वालियर, सतना, शिवपुरी, उज्जैन,सीहोर,विदिशा, भिंड,रीवा,पन्ना,सागर,रायसेन,मंदसौर,आदि में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
इसी के साथ ही कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। दिन में सूरज के दर्शन नहीं होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।
कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से भी कम
मध्य प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से भी कम हो गया है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड सता रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। पूर्वानुमान की बात मानें तो रायसेन, गुना, राजगढ़, रतलाम आदि कई शहरों में रात के तापमान में और कमी आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।