Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Russian fatty cat eat meat with whisky left by owner now in rehabilitation center for treatment

बिल्ली को लगी व्हिस्की और मीट की आदत, मालिक ने छोड़ा; अब रिहैबिलिटेशन सेंटर में चल रहा इलाज

  • रूस में 17 किलो वजनी बिल्ली को उसकी डाइट और मोटापे के कारण उसके मालिक ने बेसहारा छोड़ दिया। बिल्ली की हालत ये हो गई थी कि वह ढंग से चल-फिर भी नहीं पा रही थी। उसे मीट और व्हिस्की की आदत हो गई थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 05:31 AM
share Share

रूस में 17 किलो वजनी बिल्ली को उसकी डाइट और मोटापे के कारण उसके मालिक ने बेसहारा छोड़ दिया। बिल्ली की हालत ये हो गई थी कि वह ढंग से चल-फिर भी नहीं पा रही थी। मालिकों के छोड़ने के बाद बिल्ली दुखी है और वजन कम करने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर द्वारा दी जा रही स्पेशल डाइट को फॉलो कर रही है। बिल्ली की स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अधिकारियों का कहना है कि यह अत्यंत दुर्लभ मामला है। क्रोशिक नाम की इस भारी-भरकम बिल्ली मीट, व्हिस्की, ब्रेड और सूप खाने की शौकीन थी लेकिन, अब उसे फिट करने की मुहिम शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, क्रोशिक नाम की रूसी बिल्ली को उसके मोटापे के कारण मालिकों ने रूस के पर्म शहर स्थित पशु अस्पताल में छोड़ दिया था लेकिन, अस्पताल उसका इलाज करने में असमर्थ था इसलिए अब रिहैबिलिटेशन सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। मैट्रोस्किन शेल्टर नाम के इस सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य बिल्ली के 4 से 5 किलो वजन की तुलना में क्रोशिक का वजन 17 किलोग्राम है।

बिल्ली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए उन्होंने लिखा कि मालिकों के छोड़ दिए जाने के बाद बिल्ली काफी दुखी रहती है लेकिन, वह पतला होने के लिए डाइट फॉलो कर रही है। फिलहाल उसे सुबह का नाश्ता देना बंद कर दिया है। पहले ब्रेड क्रैकर्स, सूप, व्हिस्की और मांस खाने वाली क्रोशिक ने अब हल्का भोजन लेना शुरू कर दिया है।

विशालकाय आकार की क्रोशिक अब विशेष आहार पर है। मैट्रोस्किन शेल्टर का कहना है कि यह एक “अत्यंत दुर्लभ मामला” है। क्रोशिक के मालिक को बिल्ली से इतना प्यार था कि उन्होंने उसे इतना अधिक खिला दिया कि बिल्ली हिलने-डुलने में असमर्थ हो गई।

अधिकारियों का कहना है कि, "यह सही है, वह दुनिया की सबसे मोटी बिल्लियों में से एक हो सकती है। इसलिए उसे पुनर्वास केंद्र में रखा गया है। उसे डाइट के साथ स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है ताकि वह सामान्य बिल्लियों की तरह चल-फिर सके। स्वस्थ होने के लिए बिल्ली का हर सप्ताह 70-150 ग्राम वजन कम करने का टारगेट रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें