पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में भी माहौल गर्म, अपने सेना प्रमुख के बयान पर फूट पड़ा गुस्सा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भी माहौल गर्म है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर अपने सेना प्रमुख मुनीर के पांच दिन पुराने बयान पर भड़ास निकाल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की नृशंस हत्या को लेकर पाकिस्तान में भी माहौल गर्म है। पाकिस्तान में अपने आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। मुनीर का बयान पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले आया था। उन्होंने कहा था कि "पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों को अकेले नहीं छोड़ सकता है।"
इस बयान का एक वीडियो क्लिप पाकिस्तानी एक्स यूजर उमर अजहर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "पांच दिन पहले जनरल मुनीर ने उन्मादी भाषण दिया था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि यह शुरुआती कल्पना से भी अधिक ग़लत ढंग से सोचा गया था। जनरल को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।"
उमर अजहर की इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पाकिस्तान की रक्षा विश्लेषक डॉ. आयशा सिद्दीका ने भी अपनी चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने लिखा, "यह देखना बाक़ी है कि भारतीय कश्मीर में हुए हमले के बाद यह जोश क्या रुख लेता है।"
पाकिस्तान पर भारत का कड़ा प्रहार
यह टिप्पणी उस संदर्भ में आई है जब भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें SAARC वीज़ा छूट योजना से पाकिस्तान को बाहर करना, सिंधु जल समझौता निलंबन और पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश शामिल है।
बता दें कि केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी तथा उनके विचार सुनेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।