Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ nurse threatened dentist lover called 1000 times in a day enter home wait for him in his bedroom

प्रेमिका ने डॉक्टर को ब्रेकअप के बाद इतना डराया, पहुंच गई जेल; अब सदमे में प्रेमी

  • एक नर्स ने अपने डेंटिस्ट बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे इतना डरा दिया कि उसे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। एक दिन में 1000 बार कॉल किया। उसकी कार में ट्रेकिंग डिवाइस लगाई।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 08:37 AM
share Share

अमेरिका में एक नर्स ने अपने डेंटिस्ट बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे इतना डरा दिया कि उसे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। नतीजन प्रेमिका को 20 सप्ताह की जेल की सजा हुई है। इतना ही नहीं सनकी व्यवहार के चलते वह 12 महीनों तक नौकरी से सस्पेंड भी रहेगी। हुआ यूं कि ब्रेकअप के बाद लड़की ने अपना आपा खो दिया और प्रेमी का पीछा नहीं छोड़ा। उसने उसे एक दिन में 1000 बार कॉल किया। उसकी कार में ट्रेकिंग डिवाइस लगाई। उसका लगातार पीछा करती रही और उसके 14 करोड़ के घर में चुपके से घुस गई। बेडरूम में रात 2 बजे आ धमकी।

30 वर्षीय सोफी कोलविल अपने प्रेमी और डेंटिस्ट 54 वर्षीय डेविड पैग्लिरो को ब्रेकअप के बाद भी भुला नहीं पा रही थी। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड की मुलाकात सोफी से तब हुई जब वह अपनी पत्नी की मौत के बाद "साथी" की तलाश में था। दोनों के बीच दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई। लेकिन, कुछ ही दिनों में सोफी का डेविड पर हावी होना शुरू हो गया। सोफी की हरकतों से तंग आकर डेविड ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया। हालांकि सोफी डेविड को भुलाने के लिए तैयार नहीं थी।

अदालत को दिए बयान में डेविड ने बताया, सोफी ने अलग होने के बाद उसकी कार में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई। उसने कहा कि उसे लगातार इस बात की चिंता रहती थी उसका कोई पीछा कर रहा है और उसे लगता था कि कहीं वो छिपकर उसे देख तो नहीं रही है। उसने मुझे एक दिन में 1000 बार कॉल किया। इसके अलावा वो मेरे घर में घुस गई और बेडरूम में इंतजार करने लगी। आखिरकार वह खिड़की से भाग निकली। उसने मेरे साथ छीना-झपटी की और मोबाइल छीनने की कोशिश की।

सोफी कोलविल को 20 सप्ताह की जेल की सज़ा सुनाई गई। उसे नौकरी से 12 महीनों के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया। साथ ही पांच साल के लिए डेविड से मिलने और उसके घर के आस-पास घूमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। सुनवाई के दौरान डेविड ने जज से आग्रह किया कि वें सोफी से नरमी बरतें। उसने कहा- मैं ऐसा कभी नहीं चाहता था लेकिन, सोफी की हरकतों ने मुझे बहुत डरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें