How much does Dolly Chaiwala charge what are his demand Kuwaiti Vlogger big claim एक शो के लिए कितने रुपये लेते हैं डॉली चायवाला, क्या होती हैं डिमांड? कुवैत के व्लॉगर का बड़ा दावा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ How much does Dolly Chaiwala charge what are his demand Kuwaiti Vlogger big claim

एक शो के लिए कितने रुपये लेते हैं डॉली चायवाला, क्या होती हैं डिमांड? कुवैत के व्लॉगर का बड़ा दावा

  • फूड ब्लॉगर ने खुलासा किया है डॉली चायवाला को बुलाने के लिए कितना भारी खर्च उठाना पड़ता है। दरअसल ये फूड ब्लॉगर डॉली को अपने यहां बुलाना चाहता था, लेकिन उनकी मांगें सुनकर वह चौंक गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
एक शो के लिए कितने रुपये लेते हैं डॉली चायवाला, क्या होती हैं डिमांड? कुवैत के व्लॉगर का बड़ा दावा

नागपुर के फेमस चाय विक्रेता डॉली चायवाला अब इवेंट्स और प्रोग्राम के लिए एक चर्चित नाम बन चुके हैं। हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद जबरदस्त तरीके से वायरल हुए डॉली चायवाला एक इवेंट के खूब पैसे वसूलते हैं। हाल ही में, एक फूड ब्लॉगर ने खुलासा किया है डॉली चायवाला को बुलाने के लिए कितना भारी खर्च उठाना पड़ता है। दरअसल कुवैती फूड ब्लॉगर डॉली को अपने यहां बुलाना चाहता था, लेकिन उनकी मांगें सुनकर वह चौंक गया।

AK Food Vlog के नाम से पहचाने जाने वाले एक फूड ब्लॉगर ने डॉली चायवाला को बुलाने में आने वाले खर्च को लेकर चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा, "मैंने डॉली चायवाला को कॉल किया क्योंकि मैं उन्हें कुवैत बुलाना चाहता था। लेकिन इस आदमी की इतनी सारी डिमांड्स हैं कि मैंने अपने अस्तित्व पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया।"

तैयब फखरुद्दीन नाम के शख्स से बात करते हुए फूड ब्लॉगर ने कहा, "मैंने कहा यार, क्या तुम सीरियस हो? क्या तुम्हें पता है कि यह आदमी - डॉली चायवाला - कितना चार्ज करता है? 2,000 दीनार। यानी 5 लाख रुपये। यह लगभग 2,000 या 2,500 कुवैती दीनार के आसपास लेता है। बस इतना ही नहीं।" ब्लॉगर ने बताया, "2,500 कुवैती दीनार, चार्ज करने अलावा, साथ ही एक और व्यक्ति उसके साथ आएगा। 4 या 5 स्टार होटल बुकिंग चाहिए। उन्होंने मुझे सचमुच यही बताया। वह मुझसे बात नहीं कर रहे थे, उनके मैनेजर मुझसे बात कर रहे थे... और यह चार्ज केवल एक दिन के लिए है।"

इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। डॉली चायवाला की लोकप्रियता और उनकी सेवाओं की मांग इतनी बढ़ गई है कि लोग अब उनके चार्जेज को लेकर हैरान हो रहे हैं। उनकी यह अनोखी यात्रा उन्हें न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिला रही है।

डॉली चायवाला नागपुर के एक प्रसिद्ध चाय विक्रेता हैं, जो अपनी अनोखी चाय बनाने की स्टाइल और अनोखी पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। वह उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाई थी। इस ईवेंट के बाद, डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और उनकी पहचान पूरे देश में फैल गई।

डॉली चायवाला का असली नाम क्या है, इसकी जानकारी आमतौर पर नहीं दी जाती, लेकिन वह अपनी चाय की दुकान "डॉली की टपरी" के नाम से जाने जाते हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब वे विभिन्न इवेंट्स और कार्यक्रमों में बुलाए जाते हैं और इसके लिए भारी फीस भी चार्ज करते हैं। उनकी इस यात्रा ने उन्हें न केवल नागपुर में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक चर्चित नाम बना दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।