Hindi Newsवायरल न्यूज़ Cat sent resignation by mistake woman lost her job dog brought the bomb in Thailand

बिल्ली ने गलती से भेज दिया इस्तीफा, महिला की चली गई नौकरी; यहां कुत्ता उठा लाया बम

  • अब महिला नई नौकरी की तलाश कर रही है क्योंकि उसके पास अपनी बिल्लियों को खिलाने के लिए पैसे खत्म हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
बिल्ली ने गलती से भेज दिया इस्तीफा, महिला की चली गई नौकरी; यहां कुत्ता उठा लाया बम

चीन के चोंगकिंग में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने दावा किया कि उसकी बिल्ली ने गलती से उसका इस्तीफा भेज दिया, जिसके चलते उसकी नौकरी चली गई। महिला के पास 9 बिल्लियां हैं। महिला का कहना है कि वह आर्थिक तंगी के कारण इस्तीफा भेजने में झिझक रही थी। लेकिन बिल्ली ने उसका काम बिगाड़ दिया। महिला ने बताया कि उसने इस्तीफा लिखा था लेकिन भेजने से हिचक रही थी क्योंकि उसे अपने पालतू जानवरों के खर्च के लिए नौकरी की ज़रूरत थी। तभी अचानक उसकी बिल्ली लैपटॉप पर कूद गई और एंटर बटन दबा दिया।

महिला का कहना है कि उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन जब उसने अपने बॉस से बात की और सफाई दी कि यह गलती उसकी बिल्ली की वजह से हुई है, तो बॉस ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया और महिला ने अपनी नौकरी और साल के अंत का बोनस दोनों खो दिए।

अब महिला नई नौकरी की तलाश कर रही है क्योंकि उसके पास अपनी बिल्लियों को खिलाने के लिए पैसे खत्म हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी। कई यूजर्स ने मजाक में बिल्ली की नीयत पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “लगता है आपकी बिल्ली ने आपके बॉस का बड़ा भला कर दिया और उनका बोनस बचा लिया।”

थाइलैंड: सैनिक के कुत्ते ने बम लाकर कर दिया परिवार को हैरान

थाइलैंड में एक सैनिक उस वक्त दंग रह गया जब उसने देखा कि उसका चार साल का बेटा बम के साथ खेल रहा था। यह बम उनके घर के लॉन में सैनिक के कुत्ते ने लाकर रखा था। सैनिक एक सार्जेंट मेजर हैं। उसने बताया कि उनका लैब्राडोर-गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता घर की रखवाली करता है और अक्सर गेंद जैसी गोल चीजों से खेलना पसंद करता है। कुत्ते ने किशोरों द्वारा बनाया गया एक मुट्ठी के आकार का बम, जो काले टेप से लिपटा हुआ था, खेल की गेंद समझकर घर में लाकर रख दिया।

सैनिक ने तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया। अधिकारियों ने बम को निष्क्रिय कर दिया। सैनिक ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि बम उनके बेटे के पास खेलते समय फटा नहीं। ये दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि कभी-कभी पालतू जानवरों की मासूम हरकतें भी बड़े नतीजे लेकर आ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें