महिला ने देवर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Sambhal News - गांव देवरखेड़ा में एक युवक ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। भाभी ने थाने में अपने देवर फुरकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना 11 मई की रात की है, जब फुरकान ने भाभी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।...

थाना बनियाठेर के गांव देवरखेड़ा में युवक ने अपने भाभी के साथ मारपीट कर दी। भाभी ने देवर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव देवरखेड़ा निवासी महरूलनिशा पत्नी अबरार ने बताया कि वह 11 मई की रात दस बजे अपने घर में अकेली बैठी हुई थी। इसी दौरान उसका चचेरा देवर फुरकान अंदर घुस आया और गाली गलौज करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो फुरकान ने उसके साथ मारपीट कर दी। शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तो फुरकान जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां चला गया।
महिला ने थाने में आरोपी देवर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवर फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।