सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल घोषित
कटिहार के कर्नल एकेडमी और अन्य विद्यालयों के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कर्नल एकेडमी के छात्रों ने 12वीं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की, जबकि एसबीपी...

कटिहार, वरीय संवाददाता। कर्नल एकेडमी के बच्चों ने सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें विद्यालय के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। परीक्षा में सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के निदेशक अरुण कुमार, प्रधानाचार्य देवेंदु कुमार एवं शिक्षकों ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है। विद्यालय में प्रथम स्थान भव्या कुमारी का रहा। द्वितीय स्थान अंशु कुमार चौहान, तृतीय स्थान स्नेहा कपिल, चतुर्थ स्थान कमल किशोर सिंह, पंचम स्थान आरुषि भूषण एवं छठा स्थान अर्पणा गौतम का रहा।
अन्य बच्चों के परीक्षा फल भी काफी उत्कृष्ट रहे। विषयवार भी बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंग्रेजी में 95 प्रतिशत बच्चों को 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए। जीवविज्ञान में 50 प्रतिशत बच्चों को 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए। हिंदी में 80 प्रतिशत बच्चों ने 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। गणित में 50 प्रतिशत बच्चों ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। भौतिकी विज्ञान में सभी बच्चों ने 60% और रसायन विज्ञान में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा फल पर बधाई देते हुए कर्नल एकेडमी के प्रमुख कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों की सफलता से पूरा विद्यालय गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बच्चों को मिली सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने बच्चों को आशीष देते हुए कहा कि यह परीक्षा फल उन्हें उनके जीवन की ऊंचाइयों तक ले जाएगा एवं उनके जीवन को सफलता की ओर अग्रसारित करेगा। सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में कर्नल एकेडमी के बच्चों ने दिखाया जलवा: कटिहार। कर्नल एकेडमी के बच्चों ने सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें विद्यालय के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। परीक्षा में 60 प्रतिशत बच्चों ने शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया। परीक्षा में 50 प्रतिशत बच्चों को 85 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कर्नल एकेडमी के निदेशक अरुण कुमार, प्रधानाचार्य देवेंदु कुमार एवं शिक्षकों ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है। परीक्षा में विद्यालय से प्रथम स्थान प्रांजल शर्मा का 94 फीसदी अंकों के साथ रहा। द्वितीय स्थान शौर्य कुमार मिश्रा, तृतीय स्थान श्रेयांशु राज, चतुर्थ स्थान शालिनी शेखर एवं पंचम स्थान सुप्रतीक कुंडू का रहा। अन्य बच्चों के परीक्षा फल भी काफी उत्कृष्ट रहे। अभिनव कुमार सिंह, खुशी कुमारी, कृतिका सोनी, शिवानी कुमारी साह, रिषभ सिंह, स्कन्दा, सृष्टि कुमारी, निष्ठा झा, सुहानी दिवाकर ने 85 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विषयवार भी बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंग्रेजी में 60 प्रतिशत बच्चों को 90 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए। विज्ञान में 50 प्रतिशत बच्चों को 70 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए। गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और संस्कृत में भी 60 प्रतिशत बच्चों ने 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा फल पर बधाई देते हुए कर्नल एकेडमी के प्रमुख कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों की सफलता से पूरा विद्यालय गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बच्चों को मिली सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने बच्चों को आशीष देते हुए कहा कि यह परीक्षा फल उन्हें उनके जीवन की ऊंचाइयों तक ले जाएगा एवं उनके जीवन को सफलता की ओर अग्रसारित करेगा। एसबीपी विद्या विहार, कटिहार के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में कमाल दिखाया: कटिहार। एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अपने विशिष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए परिवार सहित विद्यालय का मान बढ़ाया है। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में एमडी. अरमान हुसैन (95), हर्ष वर्धन (95) प्राप्त किए है। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या के विधालय के आधे से अधिक छात्र सर्वोत्तम श्रेणी का अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के सचिव डॉ. प्रशान्त विक्रम ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और आगे इससे भी अच्छा रिजल्ट लाने की शुभकामनाएं दिए। विधालय के प्राचार्य दीपक रंजन ने छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी बधाई दिया। एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने दसवीं परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाए: कटिहार। एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने दसवी बोर्ड परीक्षा में अपने विशिष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए परिवार सहित विद्यालय का मान बढ़ाया है। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में विद्या भारती 97 फीसदी, शीनत परवीन 93 फीसदी, दिव्यांशु राज 91 फीसदी, नजराना परवीन 88 फीसदी, प्रणव साहनी 87 फीसदी, निशांत कुमार झा 86 फीसदी, ऋषु राज सिंह 86 फीसदी, सत्यम कुमार 86 फीसदी, वैभव रवि 85 फीसदी, आकाश कुमार 84 फीसदी शामिल है। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या के विधालय के आधे से अधिक छात्र सर्वोत्तम श्रेणी (75 फीसदी से अधिक) का अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के सचिव डॉ. प्रशान्त विक्रम ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और आगे इससे भी अच्छा रिजल्ट लाने की शुभकामनाएं दिए। विधालय के प्राचार्य दीपक रंजन ने छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी बधाई दिया। वाणिज्य संकाय में अदिता सिन्हा ने 95.8 प्रतिशत शानदार अंक के साथ: कटिहार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए जिले में श्रेष्ठता का कीर्तिमान स्थापित किया है। वाणिज्य संकाय में अदिता सिन्हा ने विद्यालय का मान बढ़ाया: इस वर्ष वाणिज्य संकाय में अदिता सिन्हा ने 500 में से 479 अंक 95.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय में आदित्य कुमार ने 458अंक 91.6 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा जयन अमजद ने 457 अंक 91.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया हैं। इस संबंध में विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया की स्कॉटिश परिवार एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता, गुणवत्ता और अनुशासन के बल पर यह साबित कर चुका है कि यह विद्यालय सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और संपूर्ण विकास का केंद्र है। विद्यालय के शीर्ष 8 स्थान प्राप्त करने वाले अन्य छात्रों में गौतम शांत 443 अंक 88.6 प्रतिशत,अनुराग कुमार 441अंक 88.2 प्रतिशत, एमडी सहरोज अहमद434 अंक 86.8 प्रतिशत, अक्षत कुमार 433 अंक 86.6 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार 430 अंक 86 प्रतिशत, रितिका बाल425 अंक 85 प्रतिशत तथा समीक्षा रंजन 414अंक 82.8 प्रतिशत शामिल हैं। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को जिले में गौरवपूर्ण स्थान दिलाया। वर्ष परीक्षा परिणाम में 3 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 9 छात्र-छात्राओं ने 85 प्रतिशत,17 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। यही नहीं, 31 छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर यह साबित कर दिया कि स्कॉटिश पब्लिक स्कूल औसत प्रदर्शन में भी सबसे आगे है। इस बार परिणामों में विषयवार भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया: अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक गौतम शांत, जयन अमजद को गणित में 94 व शारीरिक शिक्षा 97 अंक,रसायन शास्त्र में सर्वाधिक अक्षत कुमार,जीव विज्ञान में सर्वाधिक अंक रितिका बाल को 95,भौतिकी में सर्भाधिक अंक 95 अनुराग कुमार, जब की अर्थ शास्त्र में 97 , बी एस टी में 98 एवं वाणिज्य में 96 अदिता सिन्हा ने हासिल किया। वही कमर्शियल आर्ट (चित्रकला) विषय में 100 में 100 अंक कुल 8 छात्र छात्राओं में अंकित कुमार,नितिन राज, चांदनी कुमारी साह, अदिति वर्मा,शयोक बिस्वास,आदर्श कुमार,समर सार्थक तथा अदिति सिन्हा ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अविनाश कुमार ने इस अपूर्व सफलता को छात्रों की कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई, नियमित संदेह-समापन सत्र और अभ्यास की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 2025 के 10वीं में 96 फीसदी एवं 12वीं में 94 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में परचम लहराया : कटिहार। कटिहार हाजीपुर स्थित न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल के छात्र -छात्राओं ने सीबीएसई 2025 में 96 फीसदी एवं 12वीं में 94 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौशन किये। वहीं विद्यालय के 40 छात्र छात्राओं ने दसवीं में 95 फीसदी से 80 फीसदी के साथ ही बरवी में 18 छात्र छात्राओं ने 94 फीसदी से 80 फीसदी अंक प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के छात्र 12वीं के दिव्यांशु आनंद ने 94 फीसदी के साथ आसिफ इकबाल 92फीसदी, अब्दुल्वारिश 91 फीसदी , सादिया नाज़ 91 फीसदी , पुरषोत्तम कुमार 91 फीसदी अंक प्राप्त किये। वहीं 10वीं के अम्बिका सोनी ने 96 फीसदी, अंजुमन आरा 95 फीसदी, नाहिद अली अंसारी 94.5 फीसदी , रणविजय कौशल 93 फीसदी , मुरसलीन मसूद रिजवी 90 फीसदी , अलीशा चौधरी 90 फीसदी, प्रथम कुमार चौबे 90 फीसदी, जोया खान 90 फीसदी , नैना कुमारी 90 फीसदी, आदित्य राज 90फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं विद्यालय के अम्बिका सोनी ने गणित एवं विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किये साथ ही अंशु कुमार ने संस्कृत में 99 अंक के साथ मोहम्मद मोइद ओर मनुनल हसन ने उर्दू में 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किये। इसी क्रम में सामाजिक विज्ञान में नाहिद अली अंसारी ने 98 अंक प्राप्त किये। वहीं 12वीं के 14 विद्यार्थियों ने पेंटिंग में 100 में 100 अंक प्राप्त किये। साथ ही सजन ने उर्दू में 99 अंक के साथ शुलोक कुमार पोद्दार ने रसायन विज्ञानं में 97 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | साथ ही आशिफ इकबाल ने जिव विज्ञानं में 100 में 97 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एस परवीन द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए बधाई दी। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष सह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नूर मोहम्मद आजाद ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किये एवं सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिये साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों को उनके कड़ी मेहनत के लिये बधाई के साथ साथ उनकी होंसला अफजाई किये। सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सुतारा मेंही मिशन स्कूल ने लहराया परचम: कटिहार। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में कुरसेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित प्लस टू सुतारा मेहीं मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर परचम लहराया है । स्कूल से मिली जानकारी अनुसार सुतारा मेंही मिशन देवीपुर कुरसेला से सीबीएसई के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में आयुष राज 92 प्रतिशत, ब्रजेश कुमार 90 प्रतिशत, वंश कुमार अग्रवाल 90 प्रतिशत, गौरव कुमार 86 प्रतिशत, आर्यन राज 85 प्रतिशत, सागर जायसवाल 84 प्रतिशत, रौनक राज 84 प्रतिशत, प्रेरणा कुमारी 80 प्रतिशत, शांतनु कुमार 80 प्रतिशत, अविनाश कुमार 80 प्रतिशत, कृति राज 79 प्रतिशत, ललन कुमार 77 प्रतिशत, साक्षी कुमारी 76 प्रतिशत, अनिकेत कुमार 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित परिक्षेत्र का नाम रोशन किया है. वहीं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र छात्राओं साक्षी प्रिया 81.6 प्रतिशत, माही 79.4 प्रतिशत , अमन कुमार 75 प्रतिशत , अनु कुमार सिंह 74 प्रतिशत, ज्योतिर आदित्य 71 प्रतिशत , राही कुमारी 70 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह व निदेशिका पूनम प्रभात ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसका श्रेय अभिभावकों का वर्षाें से स्कूल के प्रति विश्वास और शिक्षकों की शिक्षण शैली के साथ छात्र-छात्राओं के अनवरत परिश्रम है। सोशल मीडिया के बुरे लत के दौर में बच्चों को शैक्षणिक माहौल में ढालना और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर बेहतर परीक्षा परिणाम दिलाने में सहायक हुआ है । विद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह स्कूल एक सुंदर, सुसभ्य, संयुक्त परिवार की भांति है। हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास देने का है। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं में टेऊमल वर्ल्ड स्कूल का शानदार रिजल्ट: कटिहार। सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं एवं 12वीं के रिजल्ट में हर बार की तरह इस बार भी टेऊमल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के कुल 153 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया था जिनमें 20 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। सिद्धया सुमन ने 97.4 फीसदी, सिमरन कुमारी और नवीन कुमार ने 95.8 फीसदी, आर्ची अग्रवाल ने 95.2 फीसदी, शिवम आर्यन ने 94.8 फीसदी एवं स्नेहा ने 93.8 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पांचवे स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सोनालिका, अनुष्का राय एवं रियांशी रंजन 92.8 फीसदी, अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। दिव्यांश शांडिल्य ने संस्कृत में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी दक्षता का परिचय दिया। दसवीं के 20 फीसदी छात्र-छात्राओं ने गणित एवं विज्ञान में 95 फीसदी और 25 फीसदी छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। 12वीं के विज्ञान संकाय में 93.8 फीसदी अंकों के साथ कुमार लक्ष्य, वाणिज्य संकाय में कन्हैया सोनी ने 90.8 फीसदी एवं कला संकाय में रिया कुमारी ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त करके अपना परचम लहराया। विज्ञान संकाय में रोहित कुमार साह, दिव्यांशु कुमार और अतुल प्रकाश ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय के 50 फीसदी बच्चों को 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए। वाणिज्य संकाय में सृष्टि सोनी, अनुष्का राज एवं वेदिका बुच्चा को क्रमशः द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त हुए । कला संकाय में आदित्य कुमार पासवान एवं कृपा बंसल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रताप टोप्पो ने बच्चों के प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। अधिकांश छात्रों का परिणाम प्रथम श्रेणी में आने से स्कूल में खुशी का माहौल दिखा। दसवीं एवं 12वीं के शिक्षक अभिजीत बैनर्जी , निकुंज अग्रवाल, अभिषेक पर्वत, विकास कुमार, जयदेव मुर्मू, गौरव सेनगुप्ता, असीम लाहिरी, नेहा पल्लवी, अभिजीत पॉल एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी का इज़हार किया। परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। दसवीं में आलोक ने 95 प्रतिशत लाकर किया नाम रौशन: कटिहार। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा जारी कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम 2025 में एसडीओ कोर्ट कैंपस के समीप संत कॉलोनी स्थित प्रतिभा पब्लिक स्कूल का जलवा इस बार भी जारी रहा। स्कूल के प्राचार्य सुभाष झा ने बताया कि एक बार फिर 2025 में कक्षा 10वीं में 284 स्टूडेंट में 17 छात्र छात्राओं ने 90प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। जबकि 150 छात्राओं ने 80 प्रतिशतऔर 80प्रतिशत से ऊपर और 70 प्रतिशत और 60प्रतिशत से और शेष 110 स्टूडेंट्स ने मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया । उन्होंने बताया कि आलोक कुमार ने 95 प्रतिशत, अंश कुमार ने 93 प्रतिशत, श्रीजल कुमारी ने 92 प्रतिशत, निशा कुमारी ने 91 प्रतिशत,वंश कुमार ने 90 प्रतिशत,अभिषेक कुमार ने 90 प्रतिशत और परणिता कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और जिला का नाम रौशन किया। बारहवीं की परीक्षा में कनक ने मारी बाजी: प्रतिभा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष झा ने बताया कि सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षाफल 2025 में भी स्कूल के छात्र व छात्राओं का जलवा रहा। एक बार फिर 2025 में कक्षा 12वीं में 100 स्टूडेंट में 6 छात्र छात्राओं ने 85 -90प्रतिशत प्राप्त किए 25 छात्राओं ने और 80 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया । जिसमें कनक कुमारी कर्ण 90 प्रतिशत, प्रीतम कुमार ने 90 प्रतिशत, शशिकांत 89प्रतिशत,सन्नी कुमार ने 89 प्रतिशत और मंजित कुमार ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जिसके लिए स्कूल के तमाम शिक्षको एवं विद्यालय के सहकर्मियों का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय के दसवीं और बारहवीं में लड़कियों ने मारी बाजी: कटिहार। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा जारी कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय कटिहार प्राचार्य असद अली खान ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का उत्तीर्णता प्रतिशत 100 रहा । उन्होंने बताया कि सभी तीन संकायों यथा - विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी में पठन-पाठन का कार्य होता है । सभी तीनों संकायों को मिलाकर इस वर्ष विद्यालय की टॉपर रहीं माही जैन ने 94.20प्रतिशत, सोनम कुमारी ने 93.40 प्रतिशत और आदित्य कुमार ने 90.40प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस वर्ष विभिन्न संकायों में विद्यालय में प्रथम स्थान पर सुमोना मोइत्रा, द्वितीय स्थान पर ऋतिका भरती ने और तृतीय स्थान पर सुश्री सोनल कुमारी रही। दसवीं में आयुषी राज रही प्राप्त: प्राचार्य ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं का बोर्ड परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं । कक्षा दसवीं में सर्वाधिक 93.40 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान सुश्री आयुषी राज ने प्राप्त किया । दूसरा स्थान 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साक्षी रानी और तीसरे स्थान परअर्पिता बसाक जिन्होंने कुल 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया । दसवीं के परीक्षा फल में बुशरा एजाज बनी विद्यालय टॉपर: कटिहार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं की वार्षिक परीक्षा में ए ए एम चिल्ड्रंस अकैडमी का परीक्षाफल शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य विकास चटर्जी और अरुण चौबे ने बताया कि 100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें अधिकांश ने अच्छे अंकों से सफलता अर्जित की। छात्र बुशरा एजाज ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वैभवी सिंह दूसरे स्थान पर तथा 86.02प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहमत तीसरे स्थान पर रहे। बताया कि सात विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 29 परीक्षार्थियों ने 70प्रतिशत से अधिक और 18 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। 12वीं का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत: कटिहार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं की वार्षिक परीक्षा फल में ए ए एम चिल्ड्रंस अकैडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। प्राचार्य विकास चटर्जी और अरुण चौबे ने बताया कि 23 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी उत्तीर्ण घोषित हुए। विज्ञान संकाय में वंशराज ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहा। गुंजन कुमारी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा परनोश्री दास 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में यीशु कुमार 84% अंक प्राप्त कर प्रथम तथा साहिल रंजन ने 71.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मे, शाशांक ने 94 अंक लाकर मनिहारी का सम्मान बढ़ाया: मनिहारी। नगर के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के भी छात्र- छात्राओं ने इस बार भी सीबीएससी दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस वर्ष छात्रा शाशा कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। दूसरा स्थान मीनाक्षी राज ने 89 प्रतिशत,संदीप कुमार चौधरी ने 87 प्रतिशत, कृष्णा कुमार चौधरी ने 86 ,अमन कुमार ने 84, सोना कुमारी ने 80, सिंपी कुमारी ने 78, एकता गुप्ता ने 76, आरूषी कुमारी ने 73, सुप्रिया कुमारी ने 71, रिद्धिमा अग्रवाल ने 70,रोशनी कुमारी 65, प्रिंस कुमार ने 64, प्रियांशु कुमार ठाकुर ने 63, सृष्टि कलश ने 63, अंतरा 63, अरुंधति ने 60 प्रतिशत अंक लाकर मनिहारी का सम्मान बढ़ाया है । विद्यालय के सभी सफल छात्रों को गुरुकुल फाउंडेशन ट्रस्ट के क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा, प्राचार्य मंजू सिंह ने सफल बच्चों के उज्जव भविष्य की कामना की है। नवोदय के छात्र व छात्राओं ने परीक्षा में मारी बाजी: कटिहार। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, जिला एवं अपने गांव-समाज का नाम रोशन किया है। विज्ञान संकाय कक्षा 12 में श्वेता भारती ने 83.40 प्रतिशत, ओणम अपराजिता 81 प्रतिशत, रितिका राज 76.2 प्रतिशत, कला संकाय कक्षा 12वीं में हितेश कुमार झा ने 95.2 प्रतिशत, निशांत कुमार ने 92.4 प्रतिशत, जुगनू कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा कक्षा 10 में मोहम्मद फैज अहमद ने 96.2 प्रतिशत, राधा नारायण चंद्रि ने 94 प्रतिशत, बिट्टू विशाल निसाला ने 92.8 प्रतिशत मुशाहिद रज़ा ने 92.8 प्रतिशत, विष्णु कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।