दुकानदारों के विस्थापन को डीएम से मिले विधायक शफीक
Rampur News - स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शफीक अंसारी ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर रामपुर मार्ग स्थित नगर पालिका की दुकानों को खाली न कराने की अपील की। दुकानदार चालीस वर्षों से किराया देकर कारोबार कर रहे...

स्वार टांडा विधान सभा क्षेत्र के विधायक शफीक अंसारी ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि रामपुर मार्ग स्थित नगर पालिका की निर्मित दुकानों को खाली न कराया जाए, यदि दुकानें खाली कराई जाती है। उन्हें कहीं और दुकान बनाकर दी जाय। रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने नगर पालिका की दुकानें है। इन सभी दुकानों में चौबीस दुकानदार चालीस वर्षों से किराया देकर अपना कारोबार कर रहें है। इन दुकानों को खाली कराये जाने के लिए नगर पालिका द्वारा नोटिस दिया जा चुका जिसमें पंद्रह दिन का समय दिया गया। है दुकान खाली करने के लिए पांच दिन शेष बचे है।
नोटिस मिलने के बाद से दुकानदार परेशान हाल है वह जहां तहां जाकर दुकानें खाली न कराये जाने की मांग कर रहें है। इस संबंध में दूकान दार तीन दिन पहले क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी से मिले थे। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी जिलाधिकारी से मिले, और विधायक ने दुकानदारों की समस्या को रखा। विधायक ने कहा की गरीब दुकानदार है। उनकी दुकान खाली न कराई जाय, और यदि खाली कराई जा रहीं है तो उन्हें नई दुकान बनाकर दी जाय जिससे वह अपना कारोबार चला सके। इस दौरान विद्यायक प्रतिनिधि शरीफ जमील, लियाकत नवाज, हाजी अतीक, अशरफ मुनीम, हाफिज शफीक, प्रेमदास, अकबर अली, अतीक आदि मौजूद रहे। -----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।