Hindi Newsवायरल न्यूज़ Canada plane crash viral video Delta Air Lines flight accident news

किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा सीन; कनाडा में प्लेन पलटने का खौफनाक मंजर, सामने आया VIDEO

  • यह हादसा तब हुआ जब अमेरिका के मिनियापोलिस से आ रहा एंडेवर एयर फ्लाइट सीआरजे-900 टोरंटो एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक विमान संतुलन खो बैठा और रनवे पर पलट गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
किसी हॉलीवुड फिल्म जैसा सीन; कनाडा में प्लेन पलटने का खौफनाक मंजर, सामने आया VIDEO

टोरंटो एयरपोर्ट पर हुए खौफनाक विमान हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा मंजर किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा। बर्फीले रनवे पर लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयर लाइन्स का प्लेन क्रैश हो गया और पलटकर उलटा हो गया। इस घटना में कम से कम 18 यात्री घायल हुए हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह हादसा सोमवार को हुआ जब अमेरिका के मिनियापोलिस से आ रहा एंडेवर एयर फ्लाइट सीआरजे-900 टोरंटो एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक विमान संतुलन खो बैठा और रनवे पर पलट गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्रैश लैंडिंग के बाद विमान से काला धुआं उठने लगता है और यात्री खुद को बचाने के लिए भागते दिखते हैं। कुछ तस्वीरों में बर्फीली हवाओं और तेज बर्फबारी के बीच यात्री अपने चेहरे को ढककर निकलते दिख रहे हैं।

हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और विमान पर पानी डालकर आग बुझाने में जुट गईं। टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रमुख डेबोरा फ्लिंट ने बताया कि राहत और बचाव दल ने मिनटों में पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इस घटना के चलते एयरपोर्ट ने दो घंटे तक सभी फ्लाइट्स को रोक दिया था, हालांकि अब परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है।

डेल्टा एयर लाइन्स ने अपने बयान में कहा कि उनका पूरा ध्यान इस हादसे से प्रभावित यात्रियों की देखभाल पर है। कंपनी ने यात्रियों के परिवारजनों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है। डेल्टा के सीईओ एड बास्टियन ने भी इस हादसे पर दुख जताया और बचाव कार्य में जुटे सभी कर्मचारियों और रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।

इस हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन टोरंटो में रविवार को आए बर्फीले तूफान का असर अब भी दिख रहा है। तेज हवाओं और कड़ाके की ठंड के बीच एयरपोर्ट पर सोमवार को भारी संख्या में उड़ानें संचालित हो रही थीं।

यहां देखें वायरल वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें