महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके चेकअप के लिए डॅाक्टर की टीम घर पर पहुंची है. एकनाथ शिंदे फिलहाल अपने गांव सतारा में हैं. डॉक्टरों के मुताबिक एकनाथ शिंदे को बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन है. उन्हें उनको सलाईन लगाया है. एक दो दिन मै ठिक हो जाएंगे