Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Will electricity prices increase again in Uttarakhand or will there be relief Big update on new rates revealed

उत्तराखंड में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम या मिलेगी राहत? नए रेट पर सामने आया बड़ा अपडेट

  • आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को यूपीसीएल की बिजली दरें बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। उपभोक्ताओं के सुझावों, आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:07 AM
share Share

उत्तराखंड के 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को आयोग ने ऊर्जा निगम की बिजली की दरें 8.54 प्रतिशत बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। 

विद्युत नियामक आयोग ने एक अप्रैल 2024 से बिजली की दरों में 6.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी को ऊर्जा निगम ने नाकाफी करार देते हुए आयोग में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। 

इस याचिका को स्वीकार करने से पहले आयोग ने जनता से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित कीं। 14 अगस्त को सुनवाई के दौरान उद्योग जगत ने बढ़ोतरी का विरोध किया था। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को यूपीसीएल की बिजली दरें बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। उपभोक्ताओं के सुझावों, आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें