Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Where did mastermind of robbery hide in Haridwar jewelery showroom Raids in NCR in search of Subhash

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में डकैती का मास्टरमाइंड कहां छुपा? सुभाष की तलाश में एनसीआर में छापेमारी

  • आरोपियों के कब्जे से लूटे गए करीब पचास लाख के जेवरात मिले थे। गैंग लीडर सुभाष कराटे निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी पंजाब गिरफ्त में नहीं आ सके थे। सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद भी हरिद्वार पुलिस लगातार हरकत में है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 07:19 AM
share Share

हरिद्वार के श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड का खुलासा होने के बाद फरार चल रहे गैंग लीडर सुभाष कराटे समेत दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभी भी दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब में डेरा डाले हुए है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चार पुलिस टीमों को गैंग लीडर को दबोचने की जिम्मेदारी सौंपी है। इधर, पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसएसपी का दावा है कि जल्द ही फरार गैंगलीडर समेत दोनों आरोपी दबोच लिए जाएंगे।

एक सितंबर को चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी भुल्लर कालोनी मुक्तसर, पंजाब को पुलिस ने रविवार देररात बहादराबाद क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था।

इसके साथ ही दो आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासीगण मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमासिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को सोमवार को दबोच लिया था। 

आरोपियों के कब्जे से लूटे गए करीब पचास लाख के जेवरात मिले थे। गैंग लीडर सुभाष कराटे निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी पंजाब गिरफ्त में नहीं आ सके थे। सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद भी हरिद्वार पुलिस लगातार हरकत में है।

गैंगलीडर समेत दोनों आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की मानें तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गैं

गलीडर के गिरफ्त में आने पर बाकी बचे हुए जेवरात रिकवर हो सकेंगे। पुलिस टीमें हर पहलू पर जांच में जुटी हैं। दावा किया कि जल्द ही आरोपी दबोच लिए जाएंगे।

दाह संस्कार कर वापस लौट गए परिजन

मुठभेड़ में मारे गए पंजाब के बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पंजाब से उसकी मां और बहन-जीजा यहां पहुंचे। शव को लेने के बाद खड़खड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

रविवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब गोलियां लगने से घायल हो गया था। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सोमवार को परिजन हरिद्वार नहीं पहुंच पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें