छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होना जरूरी : कर्नल पॉल
विकासनगर, संवाददाता।स स्कूल विकासनगर में शुक्रवार को छात्र परिषद पदारोहन समारोह आयोजित किया गया। परिषद के सभी पदाधिकारियों को पद और कर्तव्य निष्ठा की

सेपियंस स्कूल विकासनगर में शुक्रवार को छात्र परिषद पदारोहन समारोह आयोजित किया गया। परिषद के सभी पदाधिकारियों को पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है। मुख्य अतिथि 11वीं एनसीसी बटालियन देहरादून के कर्नल आदित्य जे पॉल ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों और अन्य छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होना जरूरी है। छात्र परिषद नेतृत्व क्षमता विकास के साथ ही छात्रों मे सामूहिक दायित्व निर्वहन की भावना का भी विकास करती है। छात्र परिषद में रीत सेक्रेटरी, प्रणव सपरा हेड ब्वॉय, जीविका हेड गर्ल नियुक्त की गई।
वाइस हेड ब्वॉय आदित्य, वाइस हेड गर्ल शगुन, जूनियर हेड ब्वॉय अर्नव, जूनियर हेड गर्ल वैभवी, खेल कप्तान बालक वर्ग के रूप में आर्यन, बालिका वर्ग के रूप में नीतू, उपकप्तान बालक ध्रुव, वंशिका नामित किए गए। एनसीसी कैडेट्स द्वारा भी पदभार ग्रहण किए गए जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर बालिका वर्ग में जेसिका, तेजस्वी, जूनियर अंडर ऑफिसर बालिका वर्ग में कॉरपोरल अवनी, जेसलीन को पदभार सौंपा गया। अनुभव, भारवी, सार्थक, सेलिना, साक्षी, कृतांश, सृष्टि, रोहित, एंजल, आयुष, दीपांशी, वेदांशु को हाउस कैप्टेन बनाया गया। उपकप्तान मन्नू, राहुल, इशांत, निहारिका, अमन पुरी, अभिषेक, सिद्धि, देवांशु, भवनीत, ऋषभ, वंशिका, यक्ष को नियुक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय की अध्यक्ष इंदिरा रानी सपरा, रविकांत सपरा, रशित सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, नंदी बिष्ट, अश्वनी कुमार, सुमालती उनियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।