रखवाड़ के अमित ने किया ग्राउंड पैराग्लाइडिंग कोर्स
गुरुवार को आईटीबीपी सीमा द्वार में एक विशेष सर्टिफिकेट समारोह का आयोजन किया गया। चकराता के अमित चौहान को ग्राउंड पैराग्लाइडिंग कोर्स पूरा करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। पर्यटन बोर्ड की अतिरिक्त...

टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) और वीजा के सहयोग से आयोजित एक विशेष सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन गुरुवार को आईटीबीपी सीमा द्वार में किया गया। जिसमें चकराता के रखटाड़ निवासी अमित चौहान को ग्राउंड पैराग्लाइडिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यटन बोर्ड की अतिरिक्त निदेशक पूनम चंद रहीं। जबकि, विशिष्ट अतिथि के रूप में टीएचएससी के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक आनंद उपस्थित थे। इस दौरान आईटीबीपी का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। अमित चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में पर्यटन व साहसिक खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह और भी बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।