Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरShri Krishna s Chhathi Festival Celebrated with Fervor at Sanatan Dharma Temple in Chakrata

चकराता में श्रीकृष्ण का छठी पर्व मनाया गया

चकराता के सनातन धर्म मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण भगवान का छठी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किए और कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। महिलाओं ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 31 Aug 2024 01:36 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। श्रीकृष्ण भगवान का छठी पर्व छावनी बाजार स्थित सनातन धर्म मन्दिर में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में भजन-कीर्तन कर कढ़ी चावल का प्रसाद भी वितरित किया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद उनकी छठी मनाने की परंपरा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस अवसर पर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया जाता है। शनिवार शाम चकराता बाजार स्थित सनातन धर्म मन्दिर में नाच गाकर श्रद्धालुओं ने छठी पर्व मनाया। महिलाओं ने कीर्तन में कई भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम में सुमित्रा चौहान, कला जोशी, मोनिका अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, पिंगला देवी, सुदेश दुसेजा, सुनीता चौरसिया, पवन आनंद, वंदना गुलाटी, नीलम वर्मा, माही, प्रतिमा जोशी, आशा अरोड़ा, महिमा, नेहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें