1850 रुपये तक जा सकते हैं अडानी पोर्ट्स के शेयर, 4 साल में 300% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
- अडानी पोर्ट्स के शेयर 1850 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अडानी पोर्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार को करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 1435 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में और उछाल देखने को मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अडानी पोर्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1607.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 754.50 रुपये है।
1850 रुपये तक जा सकते हैं अडानी पोर्ट्स के शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों के लिए 1850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से करीब 30 पर्सेंट का उ्रछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए अडानी पोर्ट्स लगातार पोर्ट और लॉजिस्टिक्स बिजनेस में निवेश कर रही है। रिसर्च फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच कार्गो वॉल्यूम्स में 11 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं, इस अवधि में रेवेन्यू 14 पर्सेंट और इबिट्डा 15 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है।
4 साल में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 300% से ज्यादा का उछाल
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2020 को 326.15 रुपये पर थे। अडानी पोर्ट्स के शेयर 20 सितंबर 2024 को 1435 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में करीब 75 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 818.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2024 को 1435 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 37 पर्सेंट का उछाल आया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।