किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर चार लाख का जुर्माना लगाया
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पछुवादून में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो, इसके लिए इन
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पछुवादून में भी पुलिस अलर्ट है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो, इसके लिए इन दिनों पुलिस सत्यापन अभियान चला रही है। रविवार को सहसपुर और विकासनगर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर मकान मालिकों पर करीब पौने चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सहसपुर थाना पुलिस ने कस्बा सहसपुर, रामपुर, चोई बस्ती, शंकरपुर सिंहनीवाला, धर्मावाला में सत्यापन अभियान चलाते हुए 165 व्यक्तियों का सत्यापन किया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 36 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का जुर्माना अध्यारोपित करते हुए कुल 3,60,000 रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि पुलिस अधिनियम में 24 चालान कर 8500 रुपये बतौर जुर्माना नगद वसूला। 18 व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई। दूसरी ओर विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य बाजार और मुस्लिम बस्ती में 90 व्यक्तियों का सत्यापन किया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर दो भवन स्वामियों पर कुल 20 हजार का जुर्माना लगाया और दस लोगों का पुलिस अधिनियम मे चालान कर 25 सौ रुपये का जुर्माना वसूला। सीओ भास्कर लाल साह ने बताया कि चालान की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश की जाएगी। कहा कि किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।