Security Alert in Uttarakhand After Kashmir Terror Attack Police Conduct Verification Drives किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर चार लाख का जुर्माना लगाया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSecurity Alert in Uttarakhand After Kashmir Terror Attack Police Conduct Verification Drives

किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर चार लाख का जुर्माना लगाया

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पछुवादून में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो, इसके लिए इन

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर चार लाख का जुर्माना लगाया

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पछुवादून में भी पुलिस अलर्ट है। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो, इसके लिए इन दिनों पुलिस सत्यापन अभियान चला रही है। रविवार को सहसपुर और विकासनगर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर मकान मालिकों पर करीब पौने चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सहसपुर थाना पुलिस ने कस्बा सहसपुर, रामपुर, चोई बस्ती, शंकरपुर सिंहनीवाला, धर्मावाला में सत्यापन अभियान चलाते हुए 165 व्यक्तियों का सत्यापन किया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 36 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का जुर्माना अध्यारोपित करते हुए कुल 3,60,000 रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि पुलिस अधिनियम में 24 चालान कर 8500 रुपये बतौर जुर्माना नगद वसूला। 18 व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई। दूसरी ओर विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य बाजार और मुस्लिम बस्ती में 90 व्यक्तियों का सत्यापन किया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर दो भवन स्वामियों पर कुल 20 हजार का जुर्माना लगाया और दस लोगों का पुलिस अधिनियम मे चालान कर 25 सौ रुपये का जुर्माना वसूला। सीओ भास्कर लाल साह ने बताया कि चालान की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश की जाएगी। कहा कि किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।