Police Superintendent Inspects Kalshi Police Station for Cleanliness and Efficiency एसपी विकासनगर ने किया कालसी थाने का निरीक्षण, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Superintendent Inspects Kalshi Police Station for Cleanliness and Efficiency

एसपी विकासनगर ने किया कालसी थाने का निरीक्षण

-सीएम हेल्पलाइन तथा विभिन्न पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने की मांग यती प्रार्थना पत्रों का निस्

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 16 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
एसपी विकासनगर ने किया कालसी थाने का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक विकासनगर ने शुक्रवार को थाना कालसी का निरीक्षण कियाद। निरीक्षण के दौरान थाना भवन परिसर का भ्रमण कर थाने में बने आवासीय भवन, बैरकों, कर्मचारियों के मेस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था तथा मेस में कर्मचारियों के भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटि की रखने के निर्देश दिए। मालगृह के निरीक्षण के दौरान मालखाने में रखे मालों के रखरखाव एवं मालों के निस्तारण एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति की जानकारी ली। थाने पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लहा, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया तथा उनके रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। थाने पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस मालों के निरीक्षण के दौरान एमवी ऐक्ट, लावारिश व मुकदमों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किए जाने के लिए मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया।

इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों से अस्लाहों की जानकारी लेते हुए उन्हें खोलने और जोड़ने का अभ्यास कराया गया। थाना अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान एसपी विकासनगर ने सभी अभिलेखों को नियमित रूप से रखरखाव करने तथा समस्त विवेचकों को ऑनलाइन पोर्टलों की सूचनाओं तथा सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के उपरांत थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण तथा विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध विधिक निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ विकासनगर भाष्कर शाह, थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।