Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरLeopard Attack in Chakrata Four Goats Killed Villagers Demand Compensation and Trap

गुलदार ने छानी में बंधी चार बकरियों को निवाला बनाया

चकराता के मेहरावना गांव में गुलदार ने चार बकरियों को मार डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और मुआवजा देने की मांग की है। वन विभाग ने जांच के बाद उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 17 Aug 2024 12:51 PM
share Share

चकराता से सेट मेहरावना गांव के समीप छानी में बंधी चार बकरियों को गुलदार ने निवाला बना दिया। क्षेत्र में गुलदार की धमक से पशुपालकों सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। चकराता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरावना निवासी दौलत वर्मा की छानी घर से कुछ दूरी पर है। दौलत वर्मा ने बताया बीती रात को वह रोज की भांति अपनी बकरियों को छानी में बंद कर घर आ गया। देर रात को गुलदार छानी की खिड़की खोलकर अंदर दाखिल हुआ और चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया। बताया कि इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। रिवर रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि सूचना पर मौके के लिए टीम भेज दी गई है। जांच कर पशुपालक को उचित मुआवजा दिया जाएगा। गुलदार को ढूंढकर कर आबादी से दूर भगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें