Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरHealth Department Appeals to Make Chakrata Tobacco-Free

चकराता को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने चकराता को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील की है। सभी विभागों को तंबाकू निषेध का सूचना पट्ट लगाने की सलाह दी। बैठक में तंबाकू के नुकसान और रोकथाम के तरीकों पर चर्चा हुई। सभी विभागों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 28 Aug 2024 01:36 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने चकराता को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील की है। इसके लिए विभाग की ओर से सभी विभागों को अपने कार्यालय और संस्थान में तंबाकू निषेध का सूचना पट्ट लगाने की सलाह दी है। बुधवार को देहरादून सीएमओ कार्यालय से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की। सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कहा कि विद्यालय में यदि कोई छात्र-छात्रा तंबाकू का सेवन करता है। तो उससे कक्षा और विद्यालय का वातावरण खराब होता है। साथ ही जगह-जगह गंदगी भी नजर आती है। कहा कि शिक्षकों को इसे रोकने के लिए प्रभावी तरीके अपनाने चाहिए। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को भी अपने कार्यालय को तम्बाकू मुक्त बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर कार्यालय में इस बात का ख्याल रखा जाए। कोई कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय परिक्षेत्र में तंबाकू का सेवन न करे। साथ ही कार्यालय में आने वाले लोगों को भी इसके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। बैठक में सीएमओ कार्यालय के आए डॉ. अनुराग उनियाल, डॉ. अनुराधा, कैंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, एबीडीओ राजेश नेगी, चंदन सिह, संजय धस्माना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें