Empowering Girls Self-Defense Training Under Beti Bachao Beti Padhao Campaign छात्राओं को आत्मरक्षा करने का दिया प्रशिक्षण, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsEmpowering Girls Self-Defense Training Under Beti Bachao Beti Padhao Campaign

छात्राओं को आत्मरक्षा करने का दिया प्रशिक्षण

चकराता, संवाददाता।के राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 24 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को आत्मरक्षा करने का दिया प्रशिक्षण

प्रखंड के राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि समाज में छात्राओं के साथ आए दिन घटनाएं घट रही हैं। जिसका विरोध छात्राएं चाहकर भी नहीं कर पाती हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक तौर से भी सशक्त किया जाएगा, ताकि वे अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का विरोध कर सकें और उनका मुकाबला कर सकें। प्रधानाचार्य संजय मौर्य ने कहा कि बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए शिक्षित करना बेहद महत्वपूर्ण है।

यह उन्हें स्कूल, गांव, शहर, समाज, सभी जगह अपनी सुरक्षा का एहसास कराता है। उनमें व्यवहार कौशल के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ाता है। इससे छात्राएं मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में सक्षम होते हुए और आत्म निर्भरता की ओर निडर होकर कदम बढ़ाती हैं। यह उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनाता है, उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। प्रशिक्षक ब्लैक बैल्ट विपाशा राय ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिकाओं को अपने आसपास के वातावरण में सचेत रहने के लिए तैयार करता है जिससे वे किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हो जाती हैं और अपने जीवन के बारे में निर्णय ले सकती हैं। आज के शहरीकरण और भाग-दौड़ के माहौल में सुरक्षित रहते हुए पूरे आत्मविश्वास और सबल के साथ अपने आसपास के लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने में सशक्तता महसूस करती हैं। प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को कराटे, जूडो और ताइक्वांडो के गुर बताए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।