मानसिक रूप से दिव्यांग महिला को सड़क पर घसीटा, जेल प्रहरियों ने किया गैंगरेप
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता मानसिक रूप से अक्षम है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदेह है कि वह सड़क पर अकेली थी और आरोपियों ने इसका फायदा उठाया।'

असम के श्रीभूमि जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 2 जेल गार्डों ने मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हारेश्वर कलिता और गजेंद्र कलिता के तौर पर हुई, जिनकी उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। वे शनिवार तड़के 1:30 बजे युवती को जिला जेल के पास स्थित अपने सरकारी आवास परिसर में खींचकर ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों गार्ड गुवाहाटी के पंजाबारी और बोरागांव इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। एक अधिकारी ने कहा, 'दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पीड़िता मानसिक रूप से अक्षम है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदेह है कि वह सड़क पर अकेली थी और आरोपियों ने इसका फायदा उठाया।' श्रीभूमि के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रणबज्योति कलिता ने कहा, 'सूचना मिलते ही हमने एक टीम मौके पर भेज दी और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।'
पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में क्या बताया
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया और वे दोषियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शनिवार को 5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि मणिपुर से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक को खटखटी इलाके में जांच चौकी पर रोका गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ट्रक में छिपाकर रखे गए 7 पैकेट में कुल 4.899 किलोग्राम मॉर्फीन बरामद की गई। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने बताया कि जब्त मॉर्फीन का बाजार मूल्य करीब 5 करोड़ रुपये है।