Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPostal Assistant Rajendra Chaudhary Arrested for Embezzlement of Millions
लाखों के गबन मामले में डाक सहायक गिरफ्तार
पीयर स्थित उपडाकघर के डाक सहायक राजेंद्र चौधरी को लाखों रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फरवरी में डाक विभाग के अधिकारियों ने केस दर्ज कराया था, जिसमें चौधरी और उपडाकपाल राजीव रंजन पर गबन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 08:06 PM

बंदरा। पीयर स्थित उपडाकघर व शाखा डाकघर से लाखों रुपये के गबन के आरोपित डाक सहायक राजेंद्र चौधरी को शुक्रवार की रात पीयर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि फरवरी में डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी ने केस दर्ज कराया था, जिसमें उपडाकपाल राजीव रंजन और डाक सहायक राजेंद्र चौधरी पर लाखों रुपये का गबन करने व लॉकर की चाबी नहीं देने का आरोप लगाया था। सहायक डाकपाल राजेंद्र चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।