Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Police PAC jawan raped minor girl newborn dies during delivery

उत्तराखंड पुलिस के पीएसी जवान की नाबालिग से हैवानियत, रेप के बाद डिलीवरी में नवजात की मौत

  • कैंपटी थाना क्षेत्र में नाबालिग ने 13 सितंबर को दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसकी जनवरी 2024 में मरोड़ गांव निवासी नितेश नौटियाल के साथ सगाई हुई थी। जबकि वह क्षेत्र के ही निवासी नरेश से उसकी मित्रता थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, नई टिहरी, हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 06:41 AM
share Share

उत्तराखंड पुलिस की पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) में तैनात एक सिपाही और जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र के युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में टिहरी पुलिस ने पीएसी के जवान की गिरफ्तारी को लेकर सरकारी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। 

दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।

कैंपटी थाना क्षेत्र में नाबालिग ने 13 सितंबर को दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसकी जनवरी 2024 में मरोड़ गांव निवासी नितेश नौटियाल के साथ सगाई हुई थी। जबकि वह क्षेत्र के ही निवासी नरेश से उसकी मित्रता थी। 

सगाई के बाद नितेश ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। लेकिन जब नितेश को नरेश के बारे में पता चला तो उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया था। तहरीर में पीड़िता में आरोपियों के काम को लेकर कुछ नहीं बताया है। 

बताया कि तबीयत खराब रहने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर पता चला कि वह 5 माह की गर्भवती है। 13 सितंबर को ज्यादा तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे देहरादून अस्पताल ले गए। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। 

बीते सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। कैंपटी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों पर केस किया गया है। बताया फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कईं टीमें काम कर रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें