Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand earthquake tremors in dehradun intensity measured 3 on richter scale

देहरादून में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता, कितनी गहराई में केंद्र?

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र देहरादून में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, देहरादूनMon, 26 Aug 2024 12:11 AM
share Share

Earthquake in Dehradun: देहरादून में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप रात करीब नौ बजकर 56 मिनट पर आया। भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। लोगों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी नुकसान की खबर नहीं है।

अभी बीते मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। पहले भूकंप का केंद्र बारामूला जिले में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई थी। भूकंप का दूसरा झटका बारामूला में महसूस किया गया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इस बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली और नंदप्रयाग के बीच दूसरे दिन शनिवार को भी बंद रहा। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से आए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं।बता दें कि बीते शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर नेपाल के 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। यही नहीं केदारनाथ और यमुनोत्री जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें