Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand border areas checking campaign focus complete action plan of Dhami government

उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान पर फोकस, धामी सरकार का यह है पूरा ऐक्शन प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा राज्य में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है, लेकिन सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान पर फोकस, धामी सरकार का यह है पूरा ऐक्शन प्लान

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलेगा। उत्तराखंड के जिलों में सामरिक महत्व के स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास में केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है, लेकिन सभी विभाग और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में संवेदनशील, महत्वपूर्ण स्थानों, चारधाम यात्रा स्थलों, अन्य मार्गों पर सुरक्षा के समुचित उपाय किए जाएं।

उन्होंने वेरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान और सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों में संवेदनशील खबरों एवं फेक न्यूज का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से सख्त निगरानी रखे जाने, जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेशभर में खाद्यान्न, चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता बनाने रखने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, सचिन कुर्वे, रविनाथ रमन, पंकज पांडे, नीतेश झा, एडीजी एपी अंशुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सर्वधर्म सभा और पद यात्रा का आयोजन करके इन कार्यक्रमों के माध्यम से सेना के मानोबल बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार हर स्थिति में सैनिकों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में है, ऐसे में सभी का मनोबल बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा भारत की एकता में ही उसकी शक्ति है। हम हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं।

चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सचिव

मुख्यमंत्री ने कहा सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण करने यात्रा मार्ग पर भी भेजा जाएगा। उन्होंने चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा राज्य में हेली सेवाओं का संचालन भी सुगमता से हो रहा है।

सीमांत क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद करे प्रशासन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, राज्यभर में मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा संभावित खतरों की चेतावनी के लिए सभी जनपदों में सायरन की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों के साथ प्रशासन को संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का संकल्प है। ऐसे में सभी अधिकारी भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा आमजन को परेशान करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा एवं भ्रष्टाचार के मामलों पर प्राथमिकता से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें