Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UP pilgrims Car falls into deep gorge in Uttarakhand 7 injured 4 in critical condition

UP के श्रद्धालुओं की कार उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी, 7 घायल; 4 की हालत गंभीर

  • हादसे के वक्त कार अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी,जो अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उक्त कार में 07 लोग सवार थे जिसमें से 02 व्यक्ति स्वयं रोड हैड तक आ गए थे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा, लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के रहने वाले श्रद्धालुओं की एक कार आज सुबह उत्तराखंड में गहरी खाई में गिर गई। कार हादसे में सात यात्री घायल हो गए, जिसमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के रहने वाले श्रद्धालु नए साल के अवसर पर जागेश्वर धाम में दर्शन करने को जा रहे थे। सफर के दौरान कार (UP 16 EK 2368) के ड्राइवर स्टीरिंग व्हील पर अपना नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई।

सड़क हादसा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बाडी छेना में हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ का सूचना दी गई। पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे के वक्त कार अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी,जो अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उक्त कार में 07 लोग सवार थे जिसमें से 02 व्यक्ति स्वयं रोड हैड तक आ गए थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक लाया गया। 03 व्यक्तियों को हल्की छोटे आयी थी। जबकि, 04 श्रद्धालुओं गंभीर घायल थे।चारों घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया।

घायल व्यक्तियों का नाम व पता:-

1-अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी बरेली।

2-सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा।

3-दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नोएडा।

4-प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा।

5-अंकित पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली।

6-आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी बरेली।

7-सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें