Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UP Bihar Youths did not get chance in territorial army recruitment rally crowd gathered in Pithoragarh of Uttarakhand

UP-बिहार के युवाओ को प्रादेशिक सेना भर्ती में मौका नहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उमड़ी थी भीड़

  • रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों की असाधारण उपस्थिति को देखते हुए यूपी और बिहार के उम्मीदवारों के जिलेवार अलग भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:39 AM
share Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में अब यूपी और बिहार के युवा शामिल नहीं हो सकेंगे। इन दोनों राज्यों के युवाओं को बिहार और मध्य प्रदेश जाकर भर्ती रैली में शामिल होना होगा। दोनों राज्यों के युवाओं के लिए अलग से भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है।

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना (टीए) की भर्ती रैली आयोजित की गई। रैली में उत्तराखंड के साथ यूपी, बिहार के युवाओं का भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर लाठीचार्ज भी हुआ। बसों को लेकर मारामारी रही।

रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों की असाधारण उपस्थिति को देखते हुए यूपी और बिहार के उम्मीदवारों के जिलेवार अलग भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है।

कैलेंडर के हिसाब से दोनों राज्यों के युवाओं को भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा। यूपी के युवाओं के लिए 26 नवंबर से दो दिसंबर तक भर्ती रैली बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर बिहार और महार रेजिमेंटल सेंटर सागर, मध्य प्रदेश में होगी।

बिहार के युवाओं के बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर, बिहार में जिलावार भर्ती तीन दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी। मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, संभल, हमीरपुर, ललितपुर और रामपुर के लिए भर्ती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें