ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगेगी लंबी लाइन, अस्पतालों में मरीजों को ऐसे होगा फायदा
- इससे मरीजों को घर बैठे पर्चा बनाने की सुविधा मिलेगी और इससे वह इलाज के लिए सीधे अपने डॉक्टर के पास पहुंच जाएंगे। दरअसल, अस्पतालों में हर दिन ओपीडी पंजीकरण के लिए सुबह-सुबह भारी भीड़ लगती है।
उत्तराखड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल सकेगा। सरकार इसके लिए अस्पतालों में प्री-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पर विचार कर रही है।
इससे मरीजों को घर बैठे पर्चा बनाने की सुविधा मिलेगी और इससे वह इलाज के लिए सीधे अपने डॉक्टर के पास पहुंच जाएंगे। दरअसल, अस्पतालों में हर दिन ओपीडी पंजीकरण के लिए सुबह-सुबह भारी भीड़ लगती है।
इस वजह से मरीजों को काफी समय तक पर्चा बनाने के लिए ही लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। इस वजह से अस्पतालों में सुबह से ही अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए अब ओपीडी पर्चा ऑनलाइन कर प्री-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाई जा रही है।
इससे सुबह एकत्र होने वाली भीड़ अलग-अलग डॉक्टरों की ओपीडी में बंट जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में इस व्यवस्था को मेडिकल कॉलेजों में लागू किया जाएगा। इसके बाद सभी जिला अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। जिला अस्पतालों में भी सुबह ओपीडी में अच्छी खासी भीड़ होती है।
मरीजों का समय बचेगा
नई व्यवस्था से मरीजों का काफी समय बच जाएगा। इससे अस्पतालों को भी भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। सुबह-सुबह अस्पताल में अफरा-तफरी की नौबत नहीं आएगी। नई व्यवस्था से ओपीडी में ज्यादातर मरीज पहले से पंजीकृत होकर आएंगे।
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भीड़ प्रबंधन के लिए नए उपाय किए जा रहे हैं। अधिकारियों को ओपीडी में लोगों को समय पर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।