Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There will be no jam during school closing time police made plan on traffic in Dehradun

स्कूलों की छुट्टी के समय नहीं लगेगा जाम, देहरादून में ट्रैफिक पर पुलिस का बना प्लान

इसमें स्कूलों की छुट्टी के समय में दोपहर एक से दो बजे तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दबाव कम किया जाएगा। इस दौरान इस क्षेत्र में ऑटो, रिक्शा, विक्रम, मैजिक, बसों का संचालन नहीं होगा। स्कूलों की छुट्टी के वक्त शहर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 07:20 AM
share Share

देहरादून में स्कूलों की छुट्टी के समय जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस एक और नए प्लान पर काम कर रही है। दोपहर में एक घंटे घंटाघर क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दबाव कम करने की तैयारी है। 

इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में वही वाहन चलेंगे, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं आवाजाही करते हैं। जिन क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दबाव कम किया जाना है, उनका चिह्ननीकरण किया जा रहा है।स्कूलों की छुट्टी के वक्त शहर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। 

कुछ दिन पहले पुलिस ने 21 बड़े स्कूलों के समय में भी बदलाव किया। इस प्लान से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई है। अब घंटाघर क्षेत्र के लिए एक और नया प्लान तैयार किया है। इसमें स्कूलों की छुट्टी के समय में दोपहर एक से दो बजे तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दबाव कम किया जाएगा। इस दौरान इस क्षेत्र में ऑटो, रिक्शा, विक्रम, मैजिक, बसों का संचालन नहीं होगा।

स्कूलों के लिए जो प्लान बनाया था, उससे राहत मिली है। स्कूल और अभिभावक भी इसकी सराहना कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देशन में घंटाघर क्षेत्र में एक घंटे के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दबाव कम करने का प्लान तैयार हो रहा है।

मुकेश ठाकुर, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें