अनिल कुकरेती अध्यक्ष और संजय ममगाईं मंत्री बने
राजकीय शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अनिल कुकरेती अध्यक्ष और संजय ममगाईं मंत्री चुने गए। सीईओ एसपी सेमवाल ने...
राजकीय शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षा के उन्नयन और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए अनिल कुकरेती अध्यक्ष और संजय ममगाईं मंत्री चुने गए। उन्होंने शिक्षक हितों में संघर्षरत रहने का संकल्प लिया। जीआईसी नरेंद्रनगर में आयोजित अधिवेशन का सीईओ एसपी सेमवाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माता होता है। उस पर नौनिहालों का भविष्य बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निहित है। कहा कि जब कहीं भी ज्ञानार्जन और जरूरी काम की बातें हों तो ऐसे कार्यक्रमों में समय का सदुपयोग करते हुए सीखने की भावना जागृत करें।
बीईओ दीप्ति ने कहा कि शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिला मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं उठाई। उन्होंने दोबारा से विद्यालयों के कोटीकरण का विरोध किया। जिला संरक्षक लक्ष्मण रावत ने लंबे समय से पदोन्नतियां न होने के नुकसान बताए। इसके बाद हुए चुनाव में अनिल कुकरेती अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रवीन पंवार, सीमा मल्होत्रा, संजय ममगाईं मंत्री, विक्रम बिष्ट, संध्या पंवार संयुक्त मंत्री, केके बिजल्वाण आय-व्यय निरीक्षक चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेने हुए शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के मेधावी वेदिका पुंडीर, संजना भंडारी, अनुष्का रावत, अमन, सौम्या तिवारी, तमन्ना जोशी, प्रिया, साहिल सरियाल, सृष्टि बिजल्वाण, राहुल को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदीप उनियाल, आनंद सजवाण, हितेंद्र पंवार, दीपक बहुगुणा, आरपी सती, अर्जुन राणा, शीशपाल भंडारी, पंकज ग्वाड़ी, आरपी सती, बद्री बिष्ट, दिनेश सिंह,आलोक गौतम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।