Kedarnath 5 lakh devotees visited in 22 days Uttarakhand Chardham Yatra registrations crossed 30 lakh केदारनाथ में 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख के पार रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath 5 lakh devotees visited in 22 days Uttarakhand Chardham Yatra registrations crossed 30 lakh

केदारनाथ में 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख के पार रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में अब इजाफा होने लगा है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है। उत्तराखंड चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 25 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ में 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख के पार रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में से सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में भक्तजनों ने अबतक दर्शन किए हैं। केदारनाथ में 22 दिन में पहुंचे 5 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए थे। चारधाम पर जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

विदित हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया था। चारों धामों में अबतक 13 लाख से ज्यादा भक्तजनों ने दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में अब इजाफा होने लगा है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है।

22 दिनों की यात्रा में ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा ने तेजी पकड़ ली है। मई माह खत्म होने को हैं और जून के महीने की शुरुआत में ही यात्रा के और भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा बेहतर संचालित हो रही है।

सोनप्रयाग, गौरीकुंड के साथ ही पैदल मार्ग और धाम में यात्री सेवा के लिए सब मुस्तैद हैं। अब तक 5 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि, बदरीनाथ धाम में अबतक साढ़े तीन लाख से अधिक भक्तजन दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी दर्शन करने का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है।

chardham

चारधाम ऑफलाइन काउंटर पर भक्तों की भारी भीड़

चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह नजर आ रहा है। प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा यात्री ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, जिससे यात्रा पर निर्भर व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। उन्हें अब यात्रा के तेज रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भी ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में व्यवस्था की गई है।

फिलहाल यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। चारधाम ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तीर्थ यात्रियों के लिए बिजली, पानी, टॉयलेट, सीटिंग आदि की व्यवस्था भी की गई है। जिला प्रशासन की ओर से काउंटरों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार, हर्बटपुर, नयागांव व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र खोले गए हैं।

chardham

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह 10 बजे विधि विधान से खुल गए हैं। पहले दिन लगभग साढ़े चार हजार सिख तीर्थ यात्रियों ने पवित्र हिम सरोवर मे स्नान कर दरबार साहिब में मत्था टेका। सुबह साढ़े नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रकियाएं शुरू हुईं। पंच प्यारों की अगुवाई में पौने दस बजे सच खंड से गुरुग्रंथ साहिब को बाहर लाया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में भक्तों ने पुष्प वर्षा कर गुरुग्रंथ साहिब का स्वागत किया।

ठीक दस बजे गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में सुशोभित किया गया। मुख्य ग्रंथी मिलाप सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में सुशोभित किया। इसके बाद कुलवंत सिंह ने सुखमनी साहिब का पाठ किया। साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक मौजूद जत्थों के द्वारा सबद कीर्तन किया गया। साढ़े बारह बजे वर्ष की पहली अरदास और ठीक एक बजे वर्ष का पहला हुक्मनामा लिया गया। हुक्मनामें के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा का आगाज हो गया है।

यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्रा-राजस्थान सहित कई राज्यों से पहुंच रहे भक्त

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित बरेली, प्रयागराज, सहारनपुर, मथुरा आदि शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लोगों की भीड़ आ रही है। इसके अलावा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भी तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। धामी सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है।

chardham

गंगा घाट से लेकर बाजार तक श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार में रविवार को शनिवार जैसा ही हाल देखने को मिला। हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। रविवार को हरिद्वार शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक वाहनों का दबाव शनिवार की अपेक्षा और अधिक बढ़ गया। हाईवे पर सुबह से ही वाहनों रेंगकर चलते नजर आए। जबकि, शहर की आंतरिक सड़कों का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

जबकि, यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस और सीपीयू पसीना बहाते दिखी। चारधाम यात्रा और बच्चों के स्कूलों में गर्मियों के अवकाश का सीधा असर हरिद्वार में दिख रहा है। रविवार को भी हरिद्वार शहर आसपास के इलाकों के साथ ही बाहरी राज्यों से काफी संख्या में आये श्रद्धालुओं से भरा रहा। हरकी पैड़ी और उसके आसपास के गंगा घाट, मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट पर

jam

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम ने रुलाया

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रविवार सुबह से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। वीकेंड पर टूरिस्टों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ जुटी। हरिद्वार के वाल्मीकि चौक से बिरला घाट को जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी मिली। जबकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारु करते नजर आए। जबकि, हाईवे पर भी वाहन रुक-रुक कर चले।

रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगती रही। हाईवे पर इस स्थान पर वाहन रेंगते नजर आए। यह स्थिति वीआईपी घाट से केबल वाले पुल तक देखने को मिली। सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस पसीना बहाती नजर आई। चंडीघाट पुल से ओम बैरागी कैंप को जाने वाले सर्विस लेन पर वाहनों की लम्बी कतार रह रहकर लगती रही।

चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।