कांग्रेस की संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ कार्यशाला सोमवार को
Moradabad News - सोमवार को कांग्रेस ने संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ पर कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला दिल्ली रोड स्थित होटल में होगी। मुख्य वक्ता प्रदीप नरवाल होंगे। इसमें बिजनौर, रामपुर, अमरोहा व संभल के जिला व...

सोमवार को दिन के 12 बजे कांग्रेस की ओर से संगठन सृजन एवं संविधान बचाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दिल्ली रोड स्थित होटल में यह कार्यशाला होगी। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में बिजनौर, रामपुर, अमरोहा व संभल के जिला व शहर अध्यक्ष, नव नियुक्त संयोजक व निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे, जिसमें संग़ठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के उपाय, जातीय जनगणना के आदेशों के बाद पिछड़े व वचित समाज के आर्थिक व राजनीतिक उत्थान के लिए सांसद राहुल गांधी के प्रयासों की चर्चा की जाएगी।
यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।