Police and ITBP Joint Checking Campaign for Char Dham Yatra in Tehri पुलिस ने आईटीबीपी के साथ चलाया चेकिंग अभियान, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsPolice and ITBP Joint Checking Campaign for Char Dham Yatra in Tehri

पुलिस ने आईटीबीपी के साथ चलाया चेकिंग अभियान

नई टिहरी, संवाददाता। राज्य में चल रही चार धाम यात्रा को देखते हुए जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती, चंबा व कीर्तिनगर पुलिस आ

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 7 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने आईटीबीपी के साथ चलाया चेकिंग अभियान

राज्य में चल रही चारधाम यात्रा को देखते हुए जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती, चंबा व कीर्तिनगर पुलिस आईटीबीपी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ ही चारधाम यात्रियों को अहम जानकारियां दीं। चारधाम यात्रा को लेकर निरंतर तत्परता दिखाते हुए पुलिस आईटीबीपी के साथ मिलकन चेकिंग अभियान चलाने का काम कर रही है। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि वर्तमान में कानून व यात्रा व्यवस्था को मजबूत करने को टिहरी जनपद को दो प्लाटून आईटीबीपी केंद्र से मिली है। जिनकी मदद से पुलिस यात्रियों व आम लोगों की मदद के साथ ही वाहनों की चेकिंग कर रही है।

सभी थानों में इस दौरान संदिग्ध वाहन वस्तु की चेकिंग की भी की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा चालकों को हिदायत दी जा रही है कि वाहनों में छमता के अनुरूप ही सवारी बिठाए। हेलमेट अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। यात्रा के दौरान चालक पर्याप्त नींद लें। यात्री रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं और वृद्धजन व बीमार लोगों का विशेष खयाल रखें। अफवाहों पर ध्यान न देने व सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी न करने की हिदायत भी पुलिस दे रही है। फोटो कैप्शन-8 एनटीएच 25-टिहरी के यात्रा रूटों पर इस तरह से पुलिस और आईटीबीपी चला रही चेकिंग अभियान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।