देवप्रयाग में दिल्ली के व्यापारी को डूबने से बचाया
देवप्रयाग, संवाददाता। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग स्थित भागीरथी मोटर पुल पर स्थानीय महिला ने अपनी सूझ-बूझ से दिल्ली निवासी एक व्याप

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग स्थित भागीरथी मोटर पुल पर स्थानीय महिला ने अपनी सूझ-बूझ से दिल्ली निवासी एक व्यापारी को नदी में डूबने से बचा लिया। 46 वर्षीय अभय पटेल निवासी फरीदाबाद, हरियाणा अचानक नदी में कूद गया। मौके पर मौजूद गोर्थीकांडा गांव निवासी मीना देवी ने तुरंत अपना दुपट्टा नदी में डालकर परिवल को बाहर खींच लिया। परिवल वह बेहोश हो गए तो उन्हें सीएचसी बागी ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हें बेस हॉस्पिटल श्रीनगर रेफर कर दिया। जहां पर उसकी स्थिति बेहतर बताई गयी है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि भंवर लाल दिल्ली से बस में देवप्रयाग पहुंचा था। यहां बस स्टेशन से आगे जाकर अचानक नदी में छलांग लगा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।