Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsHeavy Rain Causes Partial Collapse of Three-Story House on Rishikesh-Badrinath Highway Woman Escapes Unharmed

देवप्रयाग के पंतगांव में भारी बारिश से मकान ढहा

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित पंतगांव में गुरुवार तड़के भारी बारिश से तीन मंजिला घर का आधा हिस्सा ढह गया। तेज आवाज से नींद खुलने पर महिला ने बाहर भागकर जान बचाई। पति और बेटा भी सुरक्षित रहे। खाने-पीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 22 Aug 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित पंतगांव में गुरुवार तड़के भारी बारिश से तीन मंजिला घर का आधा हिस्सा भर भराकर ढह गया। घटना के समय तेज आवाज होने के बाद पर घर के अंदर सोई महिला ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं आधे हिस्से में स्थित बरामदे में सोया उसका पति और बेटा इसकी चपेट में आने से बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंतगांव निवासी स्व. रामानंद पांडे के पुराने मकान का आधा हिस्सा गुरुवार तड़के भारी बारिश से भरभरा कर गिर गया। घटना के समय उनकी बहू 47 वर्षीय शशि पांडे दूसरी मंजिल में सोई थी। पहली मंजिल गिरने की भारी आवाज से उसकी नींद खुल गई और उन्होंने बाहर के लिए दौड़ लगा दी। थोड़ी देर में दूसरी मंजिल का आधा हिस्सा भी ढह गया। वहीं बरामदे में सोने से उसके पति द्वारिका प्रसाद और बेटा आयुष मलबे की चपेट में आने से बच गए। परिवार का खाने पीने का सामान, कपड़े व जरूरी दस्तावेज मलबे में दब गए। सूचना पर राजस्व निरीक्षक मदन लाल व उप निरीक्षक तोता सिंह मौके पर पहुंचे। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद उन्हें अनुमन्य सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें