Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Subhash mastermind Haridwar jewelery showroom dacoity refuge in Nepal made plan in June to steal

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती का मास्टरमाइंड सुभाष ने नेपाल में ले ली शरण, गैंग लीडर का पिता ही बना गुरु

  • हरिद्वार में घटी वारदात को बेहद ही शातिराना ढंग से अंजाम देने का खाका सुभाष ने ही खींचा था। पर, उसे दूर दूर तक इल्म नहीं था कि हरिद्वार पुलिस उसके गैंग के गिरेबां तक पहुंच जाएगी। दरअसल, कार को छिपाकर रखने से लेकर फरार होते समय दोपहिया वाहन को फेंक देना।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुसतानTue, 17 Sep 2024 04:03 AM
share Share

भले ही हरिद्वार पुलिस ने श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड में शामिल एक अपराधी को एनकाउंटर में ढेर कर अपनी पीठ थपथपा ली हो लेकिन असल में फरार चल रहा गैंग लीडर सुभाष अभी भी चुनौती बना हुआ है। 

लुकाछिपी के खेल में बेहद माहिर सुभाष अभी भी हरिद्वार पुलिस को मुंह चिढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि मास्टर माइंड सुभाष का हत्थे चढ़ना आसान नहीं है, ऐसे में हरिद्वार पुलिस को अभी लगातार पसीना बहाना ही होगा। 

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि करोड़ों की डकैती करने के लिए जून में प्लान बनाया गया था। कुंभनगरी को हिलाकर रख देने वाला श्रीबालजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड जैसे शहर के इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है, वैसे मास्टरमाइंड बनकर उभरे दिल्ली के शातिर क्रिमीनल सुभाष का नाम भी हरिद्वार पुलिस की जुबां पर कई सालों तक रटा रहेगा।

दुस्साहसिक ढंग से वारदात को अंजाम देने वाले सुभाष के किस्से सुनकर हरिद्वार पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में जब हरिद्वार पुलिस ने रेड की तब पिता पुत्र का नाम हर किसी की जुबां पर छाया हुआ था। 

हरिद्वार में घटी वारदात को बेहद ही शातिराना ढंग से अंजाम देने का खाका सुभाष ने ही खींचा था। पर, उसे दूर दूर तक इल्म नहीं था कि हरिद्वार पुलिस उसके गैंग के गिरेबां तक पहुंच जाएगी। दरअसल, कार को छिपाकर रखने से लेकर फरार होते समय दोपहिया वाहन को फेंक देना। 

यह पूरी फूलप्रूफ प्लानिंग ही थी, क्योंकि उसे पता था कि पुलिस की निगाहें दोपहिया पर गढ़ी रहेगी, ऐसे में वे जिले की सीमा लांघ जाएंगे। ठीक वैसा हुआ भी। वे अपनी अपनी पनाहगाह तक पहुंच भी गए। खैर, सीसीटीवी कैमरों की बदौलत अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस के कदम डगमगाए भी लेकिन अंत में कामयाबी मिल ही गई।

गैंग लीडर का पिता ही उसका आपराधिक दुनिया का गुरु

गैंग लीडर सुभाष का आपराधिक दुनिया का गुरु उसका पिता नंदकिशोर ही है। दरअसल, सुल्तानपुरी दिल्ली से ताल्लुक रखने वाला नंदकिशोर अपराध की दुनिया से ताल्लुक रखता है। उसके खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज चल रहे हैं। सुल्तानपुरी दिल्ली में पिता पुत्र की दबंगई के कई किस्से मशहूर है। पिता नंदकिशोर बकायदा कराटे गैंग संचालित करता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें