Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Strict action after Delhi coaching center accident six closed in Haldwani about to close 10

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद सख्त ऐक्शन, हल्द्वानी में छह को किया बंद; 10 पर बंदी की तलवार

  • शहर के 16 कोचिंग सेंटर्स की जांच की गई। जांच में गंभीर अनियमितता मिलने पर 6 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया था। जबकि 10 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

जिला प्रशासन ने अनियमितता मिलने पर हल्द्वानी के छह कोचिंग सेंटर बंद करा दिए हैं। जबकि 10 कोचिंग सेंटरों पर बंदी की तलवार लटक गई है। हालांकि इन कोचिंग सेंटरों के संचालकों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए समय मांगा है। संचालकों ने फायर सेफ्टी व ऊर्जा निगम की एनओसी के लिए आवेदन किया है।

27 जुलाई को दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित यूपीएससी के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर एक अगस्त को प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के कोचिंग सेंटर्स की जांच को छापेमारी अभियान चलाया।

शहर के 16 कोचिंग सेंटर्स की जांच की गई। जांच में गंभीर अनियमितता मिलने पर 6 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया था। जबकि 10 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए थे।

प्रशासन की कार्रवाई के बाद 10 कोचिंग सेंटर्स ने फायर सेफ्टी व ऊर्जा निगम की एनओसी के लिए आवेदन किया है। यदि किसी कोचिंग सेंटर्स को फायर व ऊर्जा निगम की एनओसी नहीं मिली तो उनके खिलाफ भी बंदी की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन ने छह कोचिंग सेंटरों में ताला लगवा दिया है।

इन अनियमितताओं पर हुई कार्रवाई

कोचिंग सेंटर्स में छापेमारी के दौरान फायर सेफ्टी, बिजली, ड्रेनेज, वेंटिलेशन, रोशनी, आने-जाने के उचित रास्ते नहीं होने, बेसमेंट में छात्रों के लिए सही व्यवस्था नहीं होने की गंभीर अनियमितता पर सिलिंग की कार्रवाई की गई। साथ ही एनओसी हासिल करने के बाद व्यवस्था दुरुस्त होने की स्थिति वाले कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किया गया था।

ये कोचिंग सेंटर हुए बंद

शिक्षा कोचिंग सेंटर, एडी स्किल डेवलपमेंट सेंटर साईं कॉम्पलेक्स मुखानी, मैथ्स फॉर कॅरियर कपिल कॉम्प्लेक्स मुखानी, स्कॉलर्स क्वैस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट देवलचौड़, विंड टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर एकेडमी व यूवी कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें