Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand will become self reliant by reverse migration Bhagat Singh Koshyari said these things

रिवर्स पलायन से आत्मनिर्भर बनेगा उत्तराखंड, भगत सिंह कोश्यारी ने कहीं ये बातें

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए स्वरोजगार के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। रिवर्स पलायन उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है । 

Himanshu Kumar Lall मसूरी, संवाददाता, Wed, 7 June 2023 10:03 AM
share Share

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड हमने बनाया है, इसलिए आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए स्वरोजगार के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। रिवर्स पलायन उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है । 

उत्तरकाशी जाते हुए मसूरी में कोश्यारी का भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाईं, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कोश्यारी ने कहा कि लंबे समय तक राजनीति में रहा हूं, उत्तराखंड राज्य इसलिए बनाया कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर हो। इस मौके पर महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, विजय बुटोला, विजय रमोला, सुमित भंडारी मौजूद रहे।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें