Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Three youths died in two road accidents vehicle drivers absconded

2 सड़क हादसों में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, गाड़ी चालक हुए फरार

नगर के अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले एक युवक तथा एक किशोर शनिवार रात बैंड बाजे वालों के साथ मजदूरी करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहडी गए थे। दो सड़क हादसों में तीन युवक की मौत हुई।

हरिद्वार, हिन्दुस्तान टीम Sun, 3 March 2024 05:49 PM
share Share

बैंड बाजे वालों के साथ मजदूरी पर गए एक युवक और एक किशोर की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर के अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले एक युवक तथा एक किशोर शनिवार रात बैंड बाजे वालों के साथ मजदूरी करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहडी गए थे। बैंड संचालक द्वारा उन्हें बारात में छतरी पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी।

बताया गया है की बारात की तैयारी चल रही थी। बैंड बाजे वाले भी तैयारी कर रहे थे। हाईवे के किनारे दोनों छतरी पकड़े खड़े हुए थे। तभी रुड़की की ओर से आ रहें एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन इतना पता था कि वह मंगलौर के रहने वाले हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों के फोटो वायरल हुए तो कुछ ही देर में दोनों की शिनाख्त हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे उनके द्वारा दोनों को पहचान लिया गया। रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गये।

मृतकों के नाम शाहवेज पुत्र वाजिद कुरैशी 22 वर्ष निवासी मोहल्ला किला तथा आसियान अहमद पुत्र रियासत अली निवासी मोहल्ला हल्का मजबता 15 वर्ष मंगलौर बताए गए हैं।

दुर्घटना में युवक की मौत, साथी घायल
स्कूटर पर सवार होकर देहरादून से लौट रहे दो युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। स्कूटर चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया। आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान निवासी सोनू मॉड्यूलर किचन बनाने का काम करता था। उसके साथ अहबाबनगर निवासी फरमान भी काम करता था। शनिवार की रात दोनों स्कूटर पर सवार होकर देहरादून से घर लौट रहे थे।

हरिद्वार में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में पहुंचते ही हाईवे पर दोनों हादसे का शिकार हो गए। उधर से गुजर रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने नीचे उतर कर देखा तो दोनों युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े हुए थे।

उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायल दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। स्कूटर में टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें