Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There was chaos in the house five youths lost their lives in three road accidents in Dehradun

घर में मच गया कोहराम, देहरादून में तीन सड़क हादसों में पांच युवकों की जान गई

एसओ महादेव उनियाल के मुताबिक इनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे संदीप और ऋषभ से पूछताछ की गई। चारों रुप्रद्रयाग जिले के निवासी हैं। दून में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे। सड़क हादसे से घर में कोहराम मचा।

देहरादून, हिन्दुस्तान Sat, 18 May 2024 01:05 PM
share Share

देहरादून के बल्लीवाला फ्लाईओवर पर गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक पैराफिट से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि हादसा गुरुवार रात 12 बजे हुआ।

दो बाइकों पर सवार चार दोस्त बल्लूपुर की तरफ से कमला पैलेस की तरफ जा रहे थे। एक बाइक को चालक फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर गया। जबकि, दूसरी बाइक नीचे से सर्विस लेन से गुजरी। जो बाइक फ्लाईओवर से ऊपर से गई।

इस दौरान बाइक सवार युवक फ्लाईओवर की पैराफिट से टकरा गए। हादसे में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। यहां डाक्टरों ने रितिक गैरोला उम्र 23 वर्ष पुत्र राकेश गैरोला मूल निवासी रुद्रप्रयाग हाल और दिव्यांशु कठैत उम्र 22 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह कठैत मूल निवासी अगस्तमुनी, रुद्रप्रयाग हाल निवासी मोहकमपुर, दून को मृत घोषित कर दिया।

एसओ महादेव उनियाल के मुताबिक इनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे संदीप और ऋषभ से पूछताछ की गई। चारों रुप्रद्रयाग जिले के निवासी हैं। दून में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे।

धूलकोट के पास डंपर से टकराए बाइक सवार दो युवकों की मौत
देहरादून के पावंटा हाईवे पर धूलकोट स्थित डाट काली मंदिर मोड़ पर डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, तीसरा अस्पताल में भर्ती है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि गुरुवार रात करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम के जरिए हादसे की सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि सेलाकुई की ओर से प्रेमनगर की तरफ एक डंपर आ रहा था। वहीं बाइक सवार धूलकोट की तरफ से आकर हाईवे पर पहुंचे। इस दौरान डंपर की टक्कर से वह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस दौरान डाक्टरों ने आयुष रावत उम्र 21 वर्ष पुत्र हर्ष रावत निवासी धूलकोट, सेलाकुई और हिमांशु थापा उम्र 23 वर्ष निवासी बहादुरपुर सेलाकुई को मृत घोषित कर दिया। जबकि, प्रशांत उम्र 22 पुत्र शशिभूषण गंभीर घायल है। उसका दून अस्पताल में आईसीयू में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें