Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़road accident Uttarakhand 5 students died after their car fell into deep ditch

उत्तराखंड में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से 5 छात्रों की मौत 

इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। इस दौरान दो युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई थी।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 4 May 2024 11:16 AM
share Share

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कार के गहरी खाई में गिरने से पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में एक छात्रा भी शामिल है। दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार सुबह हुआ है।  मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के समीप शनिवार सुबह एक कार के खाई में गिरने से देहरादून के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ रहे एक छात्रा समेत पांच छात्रों की मौत हो गई।

 जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी शुक्रवार को मसूरी घूमने आए थे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया की शनिवार सुबह 5:30 बजे रात मसूरी रुकने के बाद सभी देहरादून लौट रहे थे।

इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। इस दौरान दो युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

इधर, तीन घायलों को दून अस्पताल लाया गया। ईएमओ डा. नरेश राणा ने बताया कि दो मृत अवस्था में थे। जिनमें एक युवती और युवक हैं। एक 23 वर्षीय युवती नैनसी गंभीर घायल है। उसका उपचार चल रहा है। हादसे में मृतकों की पहचान दिगांश प्रताप भाटी, अमर राणा, आशुतोष तिवारी, हरद्यांश चंद्रा, तनु के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें