न्यू ईयर में खूब छलके जाम, हरिद्वार जिले में बिकी 3 करोड़ रुपयों से ज्यादा की शराब
नए साल 2023 के आगाज के जश्न में डूबे हरिद्वार जिलेवासी तीन करोड़ की शराब गटक गए। विदेश ही नहीं बल्कि देसी शराब के भी जाम जमकर टकराए गए। न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर पर हुई बंपर सेल हुई।
नस साल 2023 के आगाज के जश्न में डूबे हरिद्वार जिलेवासी तीन करोड़ की शराब गटक गए। विदेश ही नहीं बल्कि देसी शराब के भी जाम जमकर टकराए गए। न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर पर हुई बंपर सेल से शराब कारोबारी की भी बल्ले बल्ले हुई। आबकारी महकमा भी रेकार्ड तोड़ सेल से गदगद नजर आ रहा है।
न्यू ईयर के स्वागत की जिले में पूरी तरह से धूम रही थी। रेस्टोरेंट-होटल से लेकर सार्वजिनक स्थान पर न्यू ईयर का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आमजन ने न्यू ईयर का स्वागत दिल ही नहीं बल्कि अपनी जेबें खोलकर भी किया। न्यू ईयर के आगाज को लेकर आयोजित पार्टियों में जमकर शराब के प्याले टकराए गए।
देसी हो चाहे अंग्रेजी हर किसी ने अपने बजट के ब्रांड को चुना। न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर शराब कारोबारियों की मौज रही। आबकारी महकमे के आंकड़े पर अगर गौर करने पर पता चला कि अंग्रेजी शराब की तीस हजार बोतलें का ब्रिकी हुई। अंग्रेजी ही नहीं देसी शराब को भी आमजन ने हाथो हाथ लिया।
देसी शराब के कद्रदानों ने 28 हजार बोतलें गटकी। 31 दिसंबर को सुबह शराब की दुकान का शटर उठने से लेकर देर रात शटर गिरने तक ग्राहक की कतार टूटी नहीं। बकौल जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा कि देसी अंग्रेजी मिलाकर 3.15 करोड़ के बंपर ब्रिकी हुई है। देसी अंग्रेजी के अलावा बीयर की ब्रिकी अलग से हुई है, जिसका आंकड़ा अभी लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।