Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़guldar took away 9 year old girl from courtyard half eaten body found 40 meters away from house ghanshyali

9 साल की लड़की को आंगन से उठा ले गया गुलदार, घनसाली में घर से 40 मीटर दूरी पर मिला अधखाया शव 

भिलंगना रेंज के भौड़ गांव निवासी रुकम सिंह की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी पूनम सोमवार दोपहर को अपनी बहन बहन प्रिया, गौरी और भाई प्रिंस के साथ घर पर थी। गुलदार हमला कर बच्ची को उठा ले गया।

घनसाली, हिन्दुस्तान Tue, 23 July 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में सोमवार को नौ वर्षीय बच्ची को गुलदार ने मार डाला। बच्ची का अधखाया शव घर से 40 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष है। भिलंगना रेंज के भौड़ गांव निवासी रुकम सिंह की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी पूनम सोमवार दोपहर को अपनी बहन बहन प्रिया, गौरी और भाई प्रिंस के साथ घर पर थी।

जबकि मां उषा देवी खेतों में काम करने गई थी। शाम पांच बजे जब मां घर लौटी तो पूनम नहीं मिली। भाई-बहनों ने भी पूनम के बहुत देर से घर में नहीं होने की बात कही। ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो झाड़ियों मे पूनम का शव बरामद हुआ।

इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। रेंजर आशीष नौटियाल ने घटना की पुष्टि की। ग्रामीण विक्रम घणाता ने बताया कि बच्ची के पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। गांव में काफी दिन से गुलदार नजर आ रहा था। वन विभाग को शिकायत की गई थी।

लेकिन सुरक्षा प्रबंध नहीं हुए। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग उठाई। डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया कि गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की टीम तैनात की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें