घर के आंगन में बैठी 4 साल की बच्ची पर गुलदार का अटैक, श्रीनगर में एक सप्ताह में दूसरी बार हमला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के करीब घर के आंगन में बैठी चार वर्षीय अधीरा पुत्री बलवंत सिंह रावत पर गुलदार का हमला हुआ है।
श्रीकोट गंगानाली में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। 17 मई को डांग तिराह से गुलदार ने तीन वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था।
गुलदार की लगातार धमक से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के करीब घर के आंगन में बैठी चार वर्षीय अधीरा पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी बंगाली स्वीट शॉप श्रीकोट गंगनाली पर गुलदार ने हमला बोल दिया।
परिजनों के शोर करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार किया जा रहा है। बेस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल चार वर्षीय बच्ची के गर्दन और फेफड़ों में गहरे जख्म हैं।
लड़की की हालत गंभीर है और रेफर करने की स्थिति बन सकती है। श्रीनगर में बीते चार महीने में गुलदार 14 लोगों को घायल कर चुका है। जबकि तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।