Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free ration update rationcard holders get chana dal

फ्री राशन पर सामने आया बड़ा अपडेट,जानिए राशनकार्ड धारकों को कितने रुपये की मिलेगी चना दाल

उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत उत्तराखंउ में 10 लाख 34 हजार 461 राशनकार्ड धारकों को चना दाल मिलेगी। चना दाल पर अपडेट है।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता, Tue, 13 June 2023 03:07 PM
share Share

उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत उत्तराखंउ में 10 लाख 34 हजार 461 राशनकार्ड धारकों को चना दाल मिलेगी। प्रति कार्ड दो किलो दाल 52 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दी जाएगी। आरएफसी कुमाऊं ने जिलेवार आवंटित दाल की लिस्ट जारी कर दी है।

आरएफसी कुमाऊं बीएस चलाल ने जारी आदेश में कहा है कि आवंटित मात्रा के अनुसार दाल के पैकेट लेकर कार्डधारकों को निर्धारित दरों पर वितरण किया जाए। उपभोक्ताओं को किसी भी स्थिति में खराब दाल नहीं दी जाए। अगर किसी भी केन्द्र से खराब दाल वितरण की सूचना मिली तो जिला पूर्ति अधिकारी और वरिष्ठ विपणन अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

लगातार बढ़ती दालों की कीमतों को देखते हुए इस योजना से जनता को लाभ मिलेगा। आरएफसी कुमाऊं  बीएस चलाल ने बताया प्रत्येक राशनकार्ड पर दो किलो दाल दी जानी है। जिसकी कीमत 52 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है। सभी जिलों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। खराब दाल बांटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलों को मिली इतनी दाल
जिला    कार्ड धारक    दाल कुंतल में

नैनीताल     240693    4813.86
अल्मोड़ा    147683    2953.66
बागेश्वर    61589    1231.78
चम्पावत    59731    1194.62
पिथौरागढ़    114722    2294.44
यूएसनगर    410043    8200.86

मानसून से पूर्व मिलेगा 3 माह का राशन 
मानसून के दौरान राशन विक्रेताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी राशन विक्रेताओं को सितंबर तक तीन माह का राशन उपलब्ध करा दिया है। वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें, भूस्खलन, ढुलाई से उपभोक्ता और विक्रेताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे राशन धारकों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

विभाग ने जुलाई से सितंबर तक तीन माह का राशन उपलब्ध करा दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि जिले के सभी राशन विक्रेताओं को तीन माह का राशन उठाने के लिए सूचित कर दिया गया है। जिले में 212 राशन विक्रेता हैं, जिनमें से 168 विक्रेताओं ने तीन माह का राशन उठा लिया अन्य भी जल्द उठा लेंगे। उन्होंने अंत्योदय और प्राथमिक कार्डधारकों को सितंबर तक का राशन एक साथ वितरित करने को कहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें