Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़elem module has been sanctioned for 2500 schools focus on maths english hindi subjects would be laid at basic level in state

प्रदेश के 2500 स्कूलों में ईएलईएम प्रोजेक्ट को मंजूरी, बेसिक स्तर पर गणित,हिंदी व अंग्रेजी की पढ़ाई पर फोकस

केंद्र सरकार ने राज्य के 2500 बेसिक स्कूलों में अर्ली लैग्वेज-अर्ली मैथमेटिक्स (ईएलईएम) कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहली से पांचवी कक्षा स्तर के छात्रों की भाषा और गणित विषय में...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटी, Mon, 24 Aug 2020 02:10 PM
share Share

केंद्र सरकार ने राज्य के 2500 बेसिक स्कूलों में अर्ली लैग्वेज-अर्ली मैथमेटिक्स (ईएलईएम) कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहली से पांचवी कक्षा स्तर के छात्रों की भाषा और गणित विषय में बुनियादी मजबूत करने के लिए पढ़ाई को सरल, रोचक और प्रभावी रूप दिया जाएगा। शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मिलकर ईएलईएम को चलाएंगे। राज्य के 50 ब्लॉक के 2500 स्कूलों के पांच हजार शिक्षकों को पढृाई के नए गुर सिखाए जाएंगे निदेशक-एआरटी सीमा जौनसारी के अनुसार सभी उपशिक्षा अधिकारियों ने अपने अपने ब्लॉक में 50-50 स्कूल का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। 


इन ब्लॉकों का हुआ चयन
देहरादून:
कालसी, डोईवाला, सहसपुर, हरिद्वार: रुड़की,खानपुर,नारसन, टिहरी:  नरेंद्रनगर, जाखणीधार, भिलंगना,कीर्तिनगर, जौनपुर।
पौड़ी: कोट, वीरोंखाल, यमकेश्वर, रिखणीखाल, कल्जीखाल।
उत्तरकाशी: पुरोला, मोरी, भटवाड़ी,  डुंड।
रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ।
चमोली: कर्णप्रयाग, पोखरी, थराली, गैरसैंण। 
नैनीताल: ओखलकांडा, कोटाबाग,भीमताल, रामनगर, रामगढ़। 
पिथौरागढ़: गंगोलीहाट, डीडीहाट, कनालीछीना, बेरीनाग।
चंपावत: लोहाघाट।
अल्मोड़ा: चौखुटिया, धौलादेवी, हवालबाग, भैसियाछाना, भिकियासैंण, स्याले।
बागेश्वर: कपकोट।
यूएसनगर: बाजपुर, सितारगंज, काशीपुर, खटीमा, जसपुर । 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें