Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Earthquake tremors felt in Uttarkashi twice in one hour no casualty and loss reported

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके; उत्तरकाशी रहा केंद्र

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 और 2.7 रही। जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Abhishek Mishra वार्ता, देहरादूनThu, 18 Jan 2024 12:49 PM
share Share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटकों से कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 और 2.7 मापी गयी। 

उत्तरकाशी जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह 08:30 बजे आये भूकंप की तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.8 और मापी गयी। भूकंप का केंद्र हुण्ड तहसील के कनवा में 30.78 उत्तरी  अक्षांश और 78.40 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई  में रहा। 

अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद 09:32 बजे भूकम्प का दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.7 रही। दूसरी बार आये भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के उत्तरो में 30.83 उत्तरी अक्षांश और 78.48 पूर्वी  देशान्तर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। 

दो बार भूकंप के झटके महसूस होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल दूरभाष एवं व्हाट्सएप/वायरलैस के जरिए सभी तहसीलों, पुलिस थाना, चौकियों और राजस्व उपनिरीक्षको को अलर्ट किया गया है। भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की अबतक खबर नहीं मिली है। टीमों को अलर्ट किया गया है। 

गौरतलब हो बीते कई महीनों में उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके आते रहे हैं। उत्तरखंड भूकंप के अति-संवेदनशील जोन में आता है और हिमालयन रेंज में प्लेट टेक्टोनिक्स के चलते भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें